हिसार

कोचिंग से लौट रहे दोस्तों का बाइक फिसली, दोनों की मौत

रोहतक,
मंगलवार को एक सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ, जब ये दोनों बाइक से कोचिंग से पढ़कर लौट रहे थे। रास्ते में भिवानी-रोहतक हाईवे पर अचानक इनकी बाइक फिसल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि इनमें से एक युवक का आज जन्मदिन भी था।

मृतकों की पहचान चरखी दादरी जिले के खातीवास गांव के 22 वर्षीय रोहित और 18 वर्षीय सोनू के रूप में हुई है। मंगलवार दोपहर दोनों बाइक पर सवार होकर रोहतक किसी कोचिंग सेंटर में आ रहे थे। भिवानी-रोहतक हाईवे पर लाहली और बनियानी गांव के बीच इनकी बाइक असंतुलित होकर सड़क पर फिसल गई। इस घटना में दोनों दोस्त सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। इससे पहले कि उन्हें उपचार के लिए अस्पताल लेकर जाया जाता, कुछ ही देर में दोनों की मौके पर मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि आज ही रोहित का जन्मदिन भी था। पता चलने के बाद उनके परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे। दोनों की मौत से मातम छाया हुआ है। सोनू दो बहनों में इकलौता भाई था, जबकि रोहित के दो भाई हैं। दोनों पढ़ाई में होशियार थे और परिजनों को उनसे बेहद उम्‍मीदें थी।

सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिए हैं। कलानौर थाना प्रभारी सत्यवान ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। प्राथमिक जानकारी में सामने आया है कि हादसा बाइक का संतुलन बिगड़ने से हुआ है, मगर बाइक की हालत देखकर साफ पता लग रहा है कि स्‍पीड ज्‍यादा रही होगी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Related posts

आदमपुर : विधवा महिला को भी नहीं बख्शा चोरों ने

महिलाएं किसी भी क्षेत्र में नहीं है कम, मजबूत होकर लें जिंदगी के फैसले : संतोष कुमारी

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसार : 10 वर्षीय बच्ची से दो किशोरों ने किया दुष्कर्म

Jeewan Aadhar Editor Desk