हिसार

निशुल्क ऑनलाइन दिव्य-सुदर्शन क्रिया फॉलोअप का आयोजन 22 को : गुप्ता

हिसार,
आर्ट ऑफ लिविंग की हिसार इकाई की ओर से 22 नवम्बर को सुबह 6.15 से 8.30 बजे तक श्री श्री रविशंकर की पवित्र वाणी में राष्ट्रव्यापी ऑनलाइन दिव्य-सुदर्शन क्रिया फॉलोअप का आयोजन किया जाएगा। सुमेरु संध्या स्टेट कॉर्डिनेटर नीरज गुप्ता ने बताया कि जिन्होंने आर्ट ऑफ लिविंग पार्ट 1 कोर्स या येस प्लस कोर्स पूरा किया हैं, उन सभी सदस्यों के लिए संपूर्ण विश्वभर में आर्ट ऑफ लिविंग के केन्द्र, साप्ताहिक सत्र आयोजित करते हैं। इस कार्यक्रम के दौरान साधक संगीतमय योगासन, सूर्य-नमस्कार, पद्म साधना, ध्यान, प्राणायाम तथा दिव्य सुदर्शन क्रिया का अभ्यास करते हुए परमानन्द एवं दिव्य-ऊर्जा की सुखद अनुभूति अर्जित कर पाएंगे। यह सत्र आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक निशुल्क संचालित करते हैं। अन्य आर्ट ऑफ लिविंग सहभागियों के साथ साधक अपनी सांसों की प्रक्रियाओं के अनुभव दोहरा सकते हैं तथा दैनिक अभ्यास को पुनःस्थापित कर पाते हैं।

Related posts

बाबा संत राम सिंह का आत्महत्या करना व किसानों की लगातार मौत होना चिंताजनक : गर्ग

Jeewan Aadhar Editor Desk

संभलकर निकलें : सोमवार को नहीं मिलेगा पेट्रोल—डीजल, प्रदेश में 24 घंटे बंद रहेंगे पैट्रोल पंप

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसार : कोरोना से मौत का सिलसिला जारी, फिर हुई 2 लोगों की मौत

Jeewan Aadhar Editor Desk