हिसार

हिसार : चारों टोलों पर किसानों ने किया अनशन, केन्द्र सरकार को कोसा

लांधड़ी टोल प्लाजा पर 2 को बड़ी किसान रैली करने का ऐलान

हिसार,
जिले के चारों टोल प्लाजा पर किसानों ने उपवास रखा और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का बलिदान दिवस मनाया। हर टोल प्लाजा पर आम दिनों की बजाय शनिवार को ज्यादा भीड़ देखी गई, जिससे किसान आंदोलनकारियों का उत्साह और बढ़ता दिखाई दिया।
चौधरीवास टोल प्लाजा पर दिए गए धरने व अनशन की अध्यक्षता भाकियू (अंबावता) के प्रदेश महासचिव दिलबाग सिंह हुड्डा व शिक्षाविद ईश्वर सिंह श्योराण ने की। इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद करते हुए किसान आंदोलन को अनुशासित, शांतिपूर्ण व न्यायप्रिय ढंग से चलाने का निर्णय लिया गया। किसान नेताओं ने कहा कि सरकार किसान आंदोलन को कुचलने का प्रयास कर रही है, जिसे सहन नहीं किया जाएगा। सरकार के अलोकतांत्रिक कदमों से किसानों में रोष है और इससे किसानों की संख्या आंदोलन में बढ़ती जा रही है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से किसान सभा के जिला सचिव सूबेसिंह बूरा, सुभाष कौशिक, अनु सूरा, कुलदीप बुड़ाक, नरसिंह बालसमंद, मा. प्रमोद डोभी, कुलदीप बुड़ाक, सचिन जैन, कर्णसिंह हुड्डा, दलबीर हुड्डा, चिमन इंदौरा धूलकोट, जगमिन्द्र पूनिया, विरेन्द्र पूनिया, कर्णसिंह, विनोद, सोमबीर पिलानिया, प्रदीप बैनीवाल डोभी, विजय जागलान, अशोक सुंडा एडवोकेट, डा. करतार सिंह सिवाच सहित अन्य नेताओं ने भी विचार रखे।
बहबलपुर टोल प्लाजा पर दिए गए धरने की अध्यक्षता बलवान सुंडा ने की जबकि रोहताश राजली ने संचालन किया। यहां भी किसानों ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उपवास रखा और सरकार विरोधी नारे लगाए। इस दौरान मुख्य वक्ता शमशेर नंबरदार, राजकुमार रेड्डू, बलबीर पाबड़ा, सत्यवीर पूनिया, मियांसिंह बिठमड़ा, राजेश सरसौद, धर्मपाल बागड़ी पूर्व सरपंच, विजेन्द्र पंघाल पूर्व सरपंच सहित अन्य ने विचार रखे। माइयड़ टोल प्लाजा पर मुख्य रूप से जोगेन्द्र माइयड़, सोमबीर, कुलदीप, विजेन्द्र हुड्डा, सुनील सरपंच खरड़, नरेश सरपंच प्रतिनिधि अलीपुर, बृजभान खोखा, अमित रामायण व काला कनोह सहित अन्य ने किसानों को संबोधित किया और सरकार से कृषि कानून वापिस लेने की मांग की।
लांधड़ी टोल प्लाजा पर दिए गए धरने व अनशन की अध्यक्षता बलबीर भांभू सरपंच अग्रोहा ने की। इसमें मुख्य रूप से का. सुरेश कुमार, मुकेश, राममेहर, प्रदीप मलिक, अजय जौहर पूर्व चेयरमैन, रघुबीर लुदास, विजय पूनिया सरपंच लांधड़ी, सुनीता, शीलावती कुलेरी, सुमन, सुदेश सिवाच, संजय शर्मा, नरेश गोयल, विनोद वर्मा, संदीप जांगड़ा, सतपाल, विक्रम वाल्मीकि गोरखपुर सहित अनेक नेताओं ने विचार रखे। किसाने नेता संदीप सिवाच ने बताया कि 2 फरवरी को लांधड़ी टोल पर विशाल रैली की जाएगी। इस रैली में भारी संख्या में किसान व ग्रामीण महिलाएं शामिल होंगी।

Related posts

आदमपुर के 6 गांवों में सोलर लाइट के लिए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जारी की ग्रांट

कोरोना केस मिलने पर गांव खरबला कंटेनमेंट जोन घोषित, डोर-टू-डोर सर्वे के लिए 3 टीमें गठित

आदमपुर में लगी दुकान में आग, दुकान मालिक जिंदा जला, शहर में फैली शोक की लहर