राजस्थान हिसार

विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर, एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट अब हिसार में

हिसार,
मेडिकल व इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारियों के क्षेत्र में देशभर में विख्यात एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट अब स्टील सिटी हिसार में सेवाएं शुरू करने जा रहा है। इस सेवा की शुरुआत शनिवार को विद्युत नगर स्थित होटल मिड टाउन ग्रांड मेंं उद्घाटन समारोह के साथ हुई। कार्यक्रम में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट विनोद कुमावत ने एलन हिसार सेंटर का विधिवत पूजन व रिबन काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर एलन के वाइस प्रेसिडेंट विजय सोनी, एलन कोटा से सीनियर फैकल्टी वैभव झंवर, चंडीगढ़ सेंटर हैड सदानंद वानी एवं एलन हिसार सेंटर हैड विशाल कासल भी मौजूद रहे।
उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए सीनियर वाइस प्रेसिडेंट विनोद कुमावत ने कहा कि कई परीक्षाओं में हरियाणा के स्टूडेंट्स ने टॉप किया है। ऐसे में यहां के स्टूडेंट्स को बेहतर गाइडेंस की जरूरत है। इन सभी बातों को देखते हुए एलन द्वारा हिसार शहर में भी शुरुआत करने का निर्णय लिया गया। एलन द्वारा आईआईटी-जेईई और मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट के साथ यहां ओलम्पियाड और बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी भी करवाई जाएगी। हिसार में डाबड़ा रोड पर इंदिरा आईवीएफ सेंटर व डा. लालपैथ लैब के नजदीक प्लॉट नंबर 13, 14 पर स्टडी सेंटर में कक्षाएं संचालित की जाएंगी। जबकि सेक्टर 13 में एससीओ, 50-बी में संस्थान का इन्र्फोमेशन सेंटर होगा। एलन हिसार में 15 फरवरी से नीट व जेईई एडवांस्ड क्रेश कोर्स के लिए कक्षाएं प्रारंभ होंगी। इस दौरान विभिन्न परीक्षाओं में टॉप कर चुके हिसार के स्टूडेंट्स भी मौजूद रहे। एलन हिसार को लेकर स्टूडेंट्स व पेरेन्ट्स में विशेष उत्साह देखने को मिला।
वाइस प्रेसिडेंट विजय सोनी ने बताया कि हिसार में एलन की शुरुआत केयर फस्र्ट की तर्ज पर होगी। लॉकडाउन में कोटा से जिस जिम्मेदारी के साथ एलन स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी द्वारा 50 हजार स्टूडेंट्स को स्वस्थ व सकुशल घर पहुंचाया गया और वर्तमान में जिस तरह से कोविड गाइड लाइन की पालना कर क्लासेज संचालित की जा रही है। इसी एलन स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी की टीम द्वारा हिसार में भी कोविड गाइड लाइन की पालना सुनिश्चित की जाएगी। स्टूडेंट्स के कॅरियर के साथ केयर को प्राथमिकता दी जाएगी। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट हिसार में 15 फरवरी से बैच प्रारंभ हो जाएंगे। एलन हिसार में 15 फरवरी से पूर्व एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों को स्पेशल फीस बेनेफिट दिया जाएगा। इसके अलावा एलन स्कॉलरशिप एडमिशन टेस्ट जोकि 31 जनवरी, 7 व 21 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। जिसमें परफॉर्मेन्स के आधार पर स्टूडेंट्स को 90 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप भी दी जाएगी। ऐसे में स्टूडेंट्स को दोहरा लाभ प्राप्त होगा।
सोनी ने बताया कि हरियाणा में साइंस पढऩे वाले स्टूडेंट्स की संख्या अधिक है। ऐसे में इन स्टूडेंट्स को गुणवत्तापूर्ण शिक्षण भी चाहिए। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट कोटा कोचिंग के 32 वर्षों के अनुभव के साथ हिसार के स्टूडेंट्स के सपनों को सच करने यह पहल करने जा रहा है। वर्तमान में हरियाणा के स्टूडेंट्स को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने के लिए या तो बाहर जाना पड़ता है, या फिर समझौता करना पड़ता है। लेकिन अब हरियाणा की प्रतिभाओं को उनकी योग्यता के अनुसार तराशते हुए उनके सपनों को सच किया जाएगा।
बता दें कि 18 अप्रेल 1988 को कोटा में स्थापित एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट से अब तक 13 लाख 50 हजार से अधिक क्लासरूम कोचिंग स्टूडेंट्स जुड़ चुके हैं। लगातार बढ़ रहे स्टूडेंट्स की संख्या अभिभावकों के विश्वास का परिणाम है। एलन परिवार 10 हजार से अधिक सदस्यों का परिवार है और देश के 29 शहरों में स्टडी सेंटर्स संचालित कर रहा है। वर्ष 2020 में मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के क्लासरूम स्टूडेंट शोएब आफताब ने इतिहास रचा। नीट में पहली बार पूरे में से पूरे 720 अंक प्राप्त कर आल इंडिया रैंक-1 प्राप्त की। जेईई-एडवांस्ड 2020 में एलन के टॉप-10 में रैंक-3 व रैंक-4 पर स्टूडेंट रहे। इसके अलावा जेईई-मेन में टॉप 100 में 28 स्टूडेंट्स एलन के रहे। इससे पूर्व 2014 में एलन के स्टूडेंट्स द्वारा मेडिकल व इंजीनियरिंग दोनों प्रवेश परीक्षाओं में आल इंडिया प्रथम रैंक दी।

Related posts

एफसी कॉलेज की छात्राएं हो रही आपदा राहत में पारंगत

स्कूल बस को ट्राले ने मारी टक्कर-6 घायल

अग्रोहा धाम की मर्यादा को ठेस पहुंचाने वाले स्वयंभू नेता को धाम के सभी पदों से तुरंत प्रभाव से बर्खास्त किया जाए : हनुमान ऐरन

Jeewan Aadhar Editor Desk