हिसार

गौपुत्र सेना हिसार की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन

वेदामृता योगशाला बरवाला में गौपुत्रों ने लिया गौरक्षा का संकल्प

हिसार,
गौसेवार्थ मिशन एक रुपया-एक रोटी के क्रांतिकारिक वैचारिक संगठन गौपुत्र सेना हिसार की जिला स्तरीय बैठक तहसील अध्यक्ष महिपाल सोनी की अध्यक्षता में वेदामृता योगशाला बरवाला में हुई। इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश कुमार मुख्य अतिथि थे जबकि नीरज आर्य मुख्य वक्ता थे।
जिला संगठन मंत्री दीपक योगी ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से गौसेवा व गौरक्षा को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान आने वाली समस्याओं का निराकरण किया गया। फैसला लिया गया कि सदस्यता अभियान चलाया जाएगा तथा आदमपुर में जल्द ही इकाई गठित की जाएगी। मुख्य वक्ता नीरज आर्य ने कहा कि हम पंचगव्य पर कार्य कर रहे है जिसमें वैज्ञानिक आधार पर गाय को लोगों के सामने प्रस्तुत करेगें। इससे लोग दैनिक जीवन में लाभ प्राप्त कर सकेगें तथा अधिक से अधिक अपने घरों में गौपालन करेंगे। यही नहीं, वे कैंसर, बीपी व शुगर जैसी बीमारियों से भी बचे रहेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि मिशन का मूल उद्देश्य गाय के साथ-साथ हर पीडि़त बेजुबान जीवों की रक्षा करना हमारे प्रत्येक सदस्य की प्राथमिकता है।
इस अवसर पर वेदामृता संस्था के डायरेक्टर शुभम बरवाला, भुवनेश, राहुल, प्रिंस, मार्गदर्शक महेंद्र सैनी, गौपुत्र सुनील क्रांतिकारी, अमनदीप गोविंद मीरपुर, रोहतास, विनोद, चंद्रमोहन, विक्रम, नरेंद्र गोदारा, सोनू, रमेश, भगवानदास, कुलदीप, जिलाध्यक्ष शिवकांत, जिला उपाध्यक्ष मोहित शर्मा, महासचिव दीपक जांगड़ा, सचिव प्रदीप भिवाल, अनिल पीरांवाली, गुरमेश बिश्नोई व प्रकाश सहित अन्य मौजूद थे।

Related posts

वीएल शर्मा आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोनीत

Jeewan Aadhar Editor Desk

लिवर ट्रांस्प्लांट जैसे रोगों की ओ.पी.डी हिसार में शीघ्र शुरू होगी : डॉ. गोयल

Jeewan Aadhar Editor Desk

एनीमिया मुक्त हिसार अभियान के तहत 945 महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य की जांच