हिसार

हिसार में धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया 72वां गणतंत्र दिवस समारोह

आयुक्त चंद्रशेखर ने किया ध्वजारोहण, स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों के आश्रितों को किया सम्मानित, स्कूली विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

हिसार,
मंडल आयुक्त चंद्रशेखर ने कहा है कि भारत का संविधान विश्व में सबसे बेहतरीन है जिसकी बदौलत देश के सभी धर्मों, संप्रदायों व जातियों के लोगों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक दृष्टि से समान अधिकार प्राप्त हुए हैं। हम सभी को राष्ट्रीय एकता व अखंडता को बनाये रखने तथा देश व प्रदेश के नवनिर्माण में अपना अमूल्य योगदान देना चाहिए।
महाबीर स्टेडियम में आयोजित 72वें गणतंत्र दिवस समारोह को मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही। इस अवसर पर आयुक्त ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और परेड़ का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के आश्रितों, उत्कृष्ट कार्य करने वाले सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों व नागरिकों को सम्मानित किया। इससे पहले आयुक्त चंद्र शेखर ने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों व सैन्य अधिकारियों के साथ लघु सचिवालय स्थित शहीद स्मारक पर जाकर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की और उनके बलिदान को नमन किया। इस अवसर पर हिसार रेंज के आईजी संजय कुमार, उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी, निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग, पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासक अमरजीत मान, अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव व एएसपी उपासना भी उपस्थित थी। महाबीर स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान भव्य मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया गया। स्कूली विद्यार्थियों ने पीटी का शानदार प्रदर्शन किया और इसके बाद विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्याथियों द्वारा प्रस्तुत सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा। 17 विभागों ने विभिन्न योजनाओं व सरकारी नीतियों पर आधारित मनमोहक झांकियां भी निकाली।
प्रदर्शन के आधार पर मार्च पास्ट में जिला पुलिस की टुकड़ी प्रथम, एनसीसी गल्र्स डिवीजन द्वितीय तथा भारत स्काउटस, राजकीय सीनियर सैंकेडरी स्कूल तृतीय स्थान पर रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दर्शन एकेडमी स्कूल प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पटेल नगर द्वितीय व कैप्टन आरसी सीनियर सैंकेडरी स्कूल की टीम ने तृतीय स्थान हासिल किया। झांकियों में राजकीय पशुधन फार्म की झांकी प्रथम, महिला एवं बाल विकास विभाग की झांकी द्वितीय तथा जिला रेडक्रॉस सोसायटी व बाल भवन की झांकी तृतीय स्थान पर रही। समारोह में मंच संचालन रामनिवास शर्मा ने किया।
इस अवसर पर हिसार के एसडीएम अश्वीर नैन, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी शालिनी चेतल व सीटीएम पुलकित मल्होत्रा, डीएसपी भारती डबास, एचएसवीपी संपदा अधिकारी डॉ. वेदप्रकाश, आयुक्त चंद्र शेखर की धर्मपत्नी पूर्णिमा, पुत्र दीप्तांशु व पुत्री महिमा, जिला राजस्व अधिकारी राजबीर धीमान, सिविल सर्जन डॉ. रत्ना भारती, डीईओ कुलदीप सिहाग, डीडीपीओ सुरजभान, डीआईओ एमपी कुलश्रेष्ठï, सीएमजीजीए दीप ठक्कर व सौम्या सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, भाजपा जिलाउपाध्यक्ष कृष्ण बिश्रोई, अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में शहरवासी और स्कूली विद्यार्थी भी मौजूद थे।

Related posts

मुख्यमंत्री का रोड शो पड़ा भारी, जेब तराशों ने हजारों रुपयों की नगदी पर किया हाथ साफ

दूधिया रोशनी में नहाएगा आदमपुर का मॉडल टाउन

एडवोकेट चन्द्र सिंह सहारण बने जीव रक्षा बिश्नोई सभा के हिसार जिला अध्यक्ष