हिसार

सड़क सुरक्षा स्लोगन प्रतियोगिता में हेमलता ने मारी बाजी

आदमपुर(अग्रवाल)
आदमपुर के एफजीएम राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना निदेशालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा क्लब द्वारा सड़क सुरक्षा माह गतिविधियों के अंतर्गत स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सड़क सुरक्षा क्लब के कन्वीनर राजबीर सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा हेमलता ने प्रथम, बीए द्वितीय वर्ष के मनीष छाबा ने द्वितीय एवं बीए तृतीय वर्ष की पूजा ने तृतीय स्थान पर कब्जा जमाया।

महाविद्यालय प्रधानाचार्य कृष्ण नूनियां ने विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते हुए कहा कि हमें स्वयं भी सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना चाहिए एवं दूसरों को भी सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक करना चाहिए। इस मौके पर उपप्राचार्य आत्मप्रकाश, श्यामलाल, नवीन निर्मल सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related posts

दादी के बोल,”ना तो डरा-ना झुकां, इन्हासमेंट कोनी भरां”

हिसार स्कूल की बस नैनीताल में खाई में गिरी, 6 की मौत, मरने वालों में मनमीत, संगीता, पुष्पा व ज्योति की हुई पहचान

आदमपुर में जनसभा को लेकर माकपा कार्यकर्ताओं ने दिया न्यौता