हिसार

जयंत शर्मा ने किया आदमपुर का नाम रोशन,NEET 2018 की परीक्षा पास कर बनेंगे डाक्टर

आदमपुर (अग्रवाल)
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने मेडिकल-डेंटल कॉलेजों में दाखिले के लिए जरूरी प्रवेश परीक्षा नीट 2018 (NEET 2018) के घोषित नतीजों में आदमपुर के होनहार जयंत शर्मा ने सफलता प्राप्त ​की है। प्रवेश परीक्षा 6 मई को आयोजित की गई थी जिसमें 13 लाख 26 हजार छात्रों ने हिस्सा लिया था। रा.मा.वि. मोठसरा में विज्ञान अध्यापक राजीव शर्मा के सपुत्र जयंत शर्मा ने आॅल इंडिया रेंक में 4115वां स्थान प्राप्त किया है। इसके चलते उनका देश के अच्छे सरकारी कॉलेज में प्रवेश होना तय है।

ध्यान रहे, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेजों में केवल 15 प्रतिशत सीटों आॅल इंडिया तथा 85 प्रतिशत सीटों पर स्टेट कोटे के तहत एमबीबीएस और बीडीएस को एडमिशन मिलता है। जयंत शर्मा बचपन से पढ़ाई में काफी तेज रहे है। उन्होंने आदमपुर में अपनी शिक्षा ग्रहण करते समय नेश्नल स्तर भारत को जानो प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था।

जयंत शर्मा ने अपनी सफलता के लिए दादा झम्मनलाल (सेवानिवृत संस्कृत प्राध्यापक), ताया जनार्दन शर्मा, माता—पिता के साथ अध्यापकगणों को इसका श्रेय दिया है। मूलत: कोहली निवासी जयंत शर्मा का परिवार काफी सालों से आदमपुर के माडल टाउन में रहता है। दादा झम्मनलाल और ताया जनार्दन शर्मा संस्कृत के विद्वान है, इसके चलते जयंत शर्मा को बचपन से ही कर्म में विश्वास करने के संस्कार मिलते रहे है।

जयंत शर्मा ने बताया कि लग्न और इच्छाशक्ति के बल पर कोई भी मुकाम पाना मुश्किल नहीं है। उन्होंने बताया कि किसी एक सफलता के पीछे पूरे परिवार का योगदान होता है। उनके पूरे परिवार ने समय—समय पर उसे आगे बढ़ने के लिए उत्साहित किया, इसके बल पर उसने ये सफलता प्राप्त की है। जयंत शर्मा की इस सफलता पर उनके घर में बधाई देने वालों को तांता लगा हुआ है।

अब बने गांव में न्यूज इंफॉर्मर..अपने गांव के समाचार प्रकाशित करवाये और रखे अपने गांव को सदा आगे..ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जॉब की खोज में है.. और वेतन भी अच्छा चाहिए तो…मार्केटिंग के क्षेत्र में आईए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में सेवानिवृत वैज्ञानिक, प्राध्यापक व गैर शिक्षक कर्मचारियों ने बिना वेतन अपनी सेवाएं देने का किया फैसला

एन.एस.एस. शिविर में चलाया सफाई अभियान

आदमपुर रेलवे स्टेशन मास्टर कोरोना की चपेट में

Jeewan Aadhar Editor Desk