आदमपुर(अग्रवाल)
लाखपुल स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में महिला सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत रोल मॉडल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यातिथि कलस्टर सीसवाल की प्राचार्या राजरानी व अध्यक्षता विद्यालय प्रभारी राजकुमार ने की। रोल मॉडल के रूप में एफजीएम राजकीय महाविद्यालय से एमएससी की छात्रा रितु जौहर पहुंची। जौहर ने संबोधित करते हुए कहा कि जब है नारी में शक्ति सारी, तो फिर क्यों, नारी को कहे बेचारी। प्रत्येक भारतीय को महिलाओं के प्रति अपनी सोच बदलने और महिला शक्ति के पालन करने की आवश्यकता है।
स्कूल कमेटी द्वारा रोल मॉडल रितु जौहर, आगंनवाड़ी वर्कर सरिता, एएनएम पूनम और अंग्रेजी व हिंदी शुद्ध लेख में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली दो छात्राओं मनीषा व आरजू राड़ को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर एसएमसी अध्यक्ष रामनिवास खिचड़, एबीआरसी पूजारानी, अध्यापक मंजीत सिंह, दिनेश गर्ग, भारतभूषण शर्मा, सुभाष सोनी, सुनीता बांगा, शकुंतला जौहर, कल्पना बागडिय़ा, सुमन देवी, सरिता, लालचंद आदि मौजूद रहे।