हिसार

जिले के पैंशनधारक शीघ्र बनवा लें अपना परिवार पहचान पत्र : डा. दलबीर सैनी

परिवार पहचान पत्र न बनवाने पर बंद हो सकती है लाभपात्र की पैंशन

हिसार,
सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग से विभिन्न योजनाओं की पैंशन प्राप्त कर रहे लाभपात्रों को इस माह के अंत तक अपना परिवार पहचान (फेमिली आईडी) बनवाना होगा। यदि ऐसा नहीं हो पाया तो उनकी पैंशन बंद हो सकती है। विभाग ने सभी पैंशनधारकों को इसके लिए फरवरी माह के अंत तक का समय दिया है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. दलबीर सैनी ने बताया कि सरकार ने विभिन्न लाभकारी योजनाओं के लिए परिवार पहचान पत्र अनिवार्य किया है। इसके तहत सभी पैंशनधारकों को परिवार पहचान पत्र बनवाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जिले में इस समय 2 लाख 13 हजार 241 विभिन्न श्रेणियों के लाभपात्र हैं। इनमे से अभी तक 25 हजार से अधिक ने अपना परिवार पहचान पत्र नहीं बनवाया है। उन्होंने कहा कि जब लाभपात्र अपना परिवार पहचान पत्र बनवाएंगे, वह अपने आप ही पैंशन आईडी से लिंक हो जाएगा। ऐसे में लाभपात्रों को परिवार पहचान पत्र कार्यालय में जमा करवाने की जरूरत नहीं है, केवल बनवाना जरूरी है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. दलबीर सैनी ने कहा कि परिवार पहचान पत्र राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। इससे विभाग के कार्य में पारदर्शिता आएगी और तथ्य छिपाकर पैंशन लेने वालों पर भी लगाम लगेगी। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र बनने के बाद ऐसे लोगों की पहचान आसानी से हो सकेगी, जिन्होंने गलत पैंशन बनवाई है। उन्होंने कहा कि यदि छानबीन के दौरान कोई गलत पैंशन बनवाने वाला पाया जाता है तो न केवल उससे पैंशन की वसूली की जाएगी बल्कि उन पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि अब भी कोई लाभपात्र गलत तथ्यों से या विभागीय नियमों के अनुसार ज्यादा आय पर पैंशन ले रहा है तो वह तुरंत अपनी पैंशन कटवा लें अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई संभव है।

Related posts

सिसाय : दलित हत्या के पीड़ित परिजन भी अपनाएंगे बौद्ध धर्म

अब किसानों को और अधिक आसानी से मिल सकेगा सरसों की उन्नत किस्म आरएच 725 का बीज

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर : छोटी—सी अनूठी प्रेम कहानी का दुखद अंत