हिसार

युवाओं के कौशल विकास से सार्थक होगी आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा

पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान के तत्वावधान में प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

हिसार,
युवाओं का अधिक से अधिक कौशल विकास करके ही आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा का सार्थक किया जा सकता है। कुशल व रचनात्मक युवा शक्ति किसी भी राष्ट्र के विकास के लिए काफी अहम होती है। इसी दिशा में सरकार के द्वारा युवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में अनेक कार्यक्रम संचालित किए हैं। पंजाब नेशनल बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा सरकार के इन्हीं लक्ष्यों की पूर्ति के लिए अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। 13 दिवसीय जूट प्रोडक्ट उद्यमी कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्यातिथि जयपाल मलहान व अजायब सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए यह बात कही। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी तथा उन्हें स्वरोजगार में तरक्की करने हेतु मार्गदर्शन भी दिया।
वक्ताओं ने युवाओं से आह्वान किया कि वे यहां से प्रशिक्षण प्राप्त करने उपरांत अपना स्वयं का रोजगार शुरू करें और दुसरों को भी रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाएं। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में मशरूम कलटीवेशन, फ्रीज एसी रिपेरिंग, इलैक्ट्रिक मोटर वाइंडिंग, कम्प्युटर अकाउंटिंग, ब्यूटी पार्लर, बकरी पालन, जूट प्रॉडक्ट, डेरी फार्मिगं, सॉफ्ट टोय मेकर एंड सेल्लर, सिलाई व मधुमक्खी पालन आदि प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ किए जाएंगे। इच्छुक आवेदक अपना आवेदन पत्र पीएनबी आसरेटी राजगढ़ रोड़, नजदीक पचांयत घर, गांव गंगवा हिसार में जमा करवा सकते हैं। इस अवसर पर नेहा सैनी, रेणू रानी, रवि, वेदप्रकाश मौजूद रहे।

Related posts

27 नवंबर को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk

कोरोना महामारी पर नियंत्रण के लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सैंपलिंग अभियान जारी

पदोन्नति पर कानूनगो ने किया समारोह का आयोजन

Jeewan Aadhar Editor Desk