किसानों ने की सरकारी विरोधी नारेबाजी, पुलिस ने किए थे व्यापक प्रबंध
हिसार,
विभिन्न किसान संगठनों के आह्वान पर जिलेभर में विभिन्न स्थानों पर किसानों ने रेलवे ट्रैक रोके और रेल रोको अभियान को सफल बनाया। इस दौरान पुलिस ने विशेष प्रबंध किए हुए थे वहीं किसान संगठनों ने भी अपने आंदोलन को शांतिपूर्ण ढंग से पूर्ण किया।
आदमपुर रेलवे स्टेशन के सामने वीरवार को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान सभा के कार्यकारी अध्यक्ष नरषोत्तम मेजर व जिला सचिव सतबीर सिंह के नेतृत्व में ट्रैक पर दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक धरना-प्रदर्शन किया। हालांकि इस दौरान कोई ट्रेन या मालगाड़ी नहीं पहुंची। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस डीएसपी अभिमन्यु लोहान, आदमपुर थाना प्रभारी संदीप कुमार, रेलवे चौकी इंचार्ज राममूर्ति के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात रहा। धरने की अध्यक्षता बलवीर फौजी, जयपाल व दलीप सिंह राहड़ ने की जबकि मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व जिला पार्षद कामरेड सुरेश कुमार व किसान संघर्ष समिति हरियाणा के कन्वीनर मनदीप सिंह नथवान ने शिरकत की। मंच संचालन किसान मजदूर समन्वय समिति के हलका प्रधान ओमविष्णु बैनीवाल ने किया। इस मौके पर संदीप सिवाच, सीटू नेता कृष्णा शर्मा, दिलेर सिंह, करमजीत सिंह, समुंद्र मलिक, संदीप जांगड़ा, रघुवीर लुदास, सुरेश बॉक्सर, सुभाष थालोड़, राजबीर सिवाच गोरखपुर, जगदीश भादू, राजाराम ज्याणी, ओमप्रकाश धतरवाल, सुरेंद्र ज्याणी, भीमसिंह सैनी, महेंद्र सिंवर, सुरेश भादू, शीलू किशनगढ़, अमित मूंड, निहाल सिंह खिचड़, सतपाल जाखोद सहित अनेक किसान मौजूद रहे।
इसी तरह टोल प्लाजा चौधरीवास नी टोल फ्री धरना आज 56वें दिन भी जारी रहा। आज के धरने की संयुक्त अध्यक्षता महेंद्र सिंह पूनिया व जोगीराम भेरिया ने की, वहीं रेल रोको आंदोलन को भी इस इलाके के 42 गांवों के किसान, मजदूर व युवाओं ने कामयाब किया। किसान नेता सुभाष कौशिक व सोमवीर पिलानिया ने बताया की सुबह 11 बजे ही विभिन्न गांवों से किसान मजदूर व युवा अपने अपने साधनों से चिड़ौद रेलवे स्टेशन पर पहुंचने शुरू हो गए थे। इस आंदोलन में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और सभी में भारी जोश देखा गया। रेल रोको आंदोलन के तहत रेलवे स्टेशन के पास ही सभी ने धरना लगाया, जिसकी अध्यक्षता नफे सिंह ने की। इस अवसर पर मास्टर शेर सिंह, दिलबाग हुड्डा, सूबे सिंह बूरा, सुरजीत सरपंच भेरिया, बलजीत लोहचब, जगदीश राय, अनु सूरा, हवासिंह झाझड़िया, विजेंद्र डोबी, संदीप बेनीवाल, विजय जागलान, डॉक्टर करतार सिंह, छात्रा मनीषा, गुरमेज सिद्धू, कृष्ण गावड़ सहित अन्य ने संबोधित किया।
इसी तरह बरवाला क्षेत्र के गांव ढाणी गारण के पास रेलवे ट्रैक दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक जाम रखा गया। यहां पर धरने—प्रदर्शन की अध्यक्षता साधूराम सरसोद ने की और संचालन रोहतास राजली और जितेन्दर बधावड़ ने किया। इस धरने प्रदर्शन को सीडब्ल्यूएफआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष कामरेड सुखबीर सिंह, बलवान सुंडा, राजू भगत सरसोद, डॉ. मियां सिंह बिठमडा़, भूपसिंह नया गांव, काला कनौह व विकलांग अधिकार मंच के राज्य महासचिव ऋषिकेश राजली आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर ताराचन्द्र नैन, ईश्वर वर्मा बाड्डो पट्टी, नरेश प्रधान सरसोद, ईश्वर वकील, रिना खेदड़, अजीत लिताणी, भूपेन्द्र गंगवा,वजीर फौजी जेवरा, सतबीर पूनिया, अनिल सरसोद, बलजीत पघांल, कामरेड रामफल सरहेड़ा, जितेंद्र बधावड़, राजेन्द्र जांगड़ा, सरदानंद राजली, दयानंद ढूकिया, धोला जेवरा, धर्मपाल बिचपड़ी, कलीराम खेदड़, राजेश धांसू, ज्ञानी शर्मा, रणजीत खैरी, राजेश सरसोद, करमकेश खैरी, मूर्ती, छन्नो, किताबो, माया, सदोंखी, रामरति, कमलेश, सुनीता, केलो, संतोष, बीरमति व बाला आदि मौजूद रहे।