हरियाणा हिसार

भाजपा और जेजेपी में दरार! अलग-अलग लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

हिसार,
हरियाणा में भाजपा और जजपा में सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। दोनों दल के लोकसभा चुनाव एक साथ लड़ने पर संशय है। दोनों ही दल अपनी अलग-अलग तैयारी कर रहे हैं। शनिवार को भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ ने हिसार में शक्ति केंद्र संगम के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि लोकसभा चुनावों की तैयारी को लेकर दोनों दल अपने-अपने दम पर लगे हुए है।

हम भी कह रहे हैं कि सभी 10 सीटों पर जीत कर आएंगे। जेजेपी भी लोगों से कह रही कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के नाम से डिप्टी हटा दो। वह भी अपनी तैयारी कर रही है। वक्त आएगा तो सांझा करेंगे।

Related posts

स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 2 लाख 34 हजार से अधिक वैक्सीन डोज दी

गृहविज्ञान की छात्राओं को दी आचार व मुरब्बा बनाने की जानकारी

तेज गति से रहे आॅटो ने बाइक सवार दंपति को 50 फुट तक घसीटा