आदमपुर,
रात करीब 8 बजे से देर रात तक हिसार , आदमपुर, हांसी, जींद, गोहाना, हांसी, महम, तोशाम, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, मट्टनहेल, झज्जर, फारुखनगर, कोसली, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, नारनौल, बावल गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो आज देर शाम और रात के दौरान तेज आंधी के साथ बारिश होने की उम्मीद है। तीव्रता और अवधि पिछले दो दिनों के मुकाबले अधिक होने की संभावना है।
खराब मौसम में बिजली को लेकर मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। विभाग की ओर से हिदायत दी गई है कि खराब मौसम में गरज के दौरान किसी सुरक्षित स्थान पर ही लोगों को शरण लेनी चाहिए। हिदायत दी गई है कि इस दौरान किसी पेड़ के नीचे लोग न खड़े हों। पेड़ पर बिजली गिरने की संभावना सबसे अधिक रहती है। 24 घंटे में नारनौल में बिजली गिरने से 2 श्रमिकों की मौत होने के मामले सामने आए हैं।
हरियाणा के चार जिलों को छोड़कर अन्य 18 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इनमें उत्तर हरियाणा के जिले कैथल, करनाल और दक्षिण और दक्षिण पूर्वी के महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, पानीपत, सोनीपत शामिल हैं। इसके अलावा दक्षिण और दक्षिण पश्चिमी के सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी और चरखी दादरी को भी ऑरेंज श्रेणी में मौसम विभाग ने शामिल किया है। यहां 24 घंटे के दौरान भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है।
हरियाणा में अप्रैल में फिर मौसम करवट लेगा। चंडीगढ़ मौसम विभाग के अनुसार 2 अप्रैल की रात को फिर से पश्चिमी विक्षोभ का असर सूबे में दिखाई देगा। इसके कारण 3 और 4 अप्रैल को कुछ जिलों में बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। हालांकि इसके बाद मौसम साफ रहेगा।
हरियाणा में होने वाली बारिश और ओलावृष्टि से सबसे ज्यादा नुकसान फसलों को है। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार इस बारिश में जो फसलें बारिश के पानी में डूब जाएंगी उनका दाना काला पड़ जाएगा। अब तक बारिश-ओलावृष्टि से 6,05,862 एकड़ फसल को नुकसान होने का अनुमान है। राज्य के 4886 गांवों के 1,07,051 किसान की फसल खराब होने की सूचना है।