स्टार्टअप्स अपने व्यवसाय को दे सकेंगे नए आयाम, 23 फरवरी को होगा विधिवत उद्घाटन
हिसार,
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में स्थापित एबिक केंद्र में बेकरी व कान्फेंशनरी यूनिट स्थापित हो चुकी है। इस यूनिट के स्थापित होने से स्टार्टअप्स एबिक से जुडक़र अपने व्यवसाय को तेजी से आगे बढ़ा सकेंगे। इसके लिए उन्हें खुद की यूनिट स्थापित करने से पहले पायलट स्केल पर बेकरी चलाने का अनुभव भी हासिल होगा।
एबिक की नोडल अधिकारी डॉ. सीमा रानी ने बताया कि इस बेकरी यूनिट को एबिक केंद्र में लगाया गया है। नाबार्ड की सहायता से स्थापित एबिक केंद्र की इस यूनिट में बेकरी के सभी उत्पाद आधुनिक तकनीकों व अनुसंधान के आधार पर तैयार किए जा सकेंगे।
एबिक टीम नेटवर्किंग व बाजारीकरण के लिए भी करेगी मदद
नोडल अधिकारी ने बताया कि अगर स्टार्टअप्स अपने उत्पादों को बाजार में बेचना चाहता है तो उसके लिए एबिक की टीम बाजारीकरण व नेटवर्किंग में मदद करेगी। इसके अलावा चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक भी स्टार्टअप्स की अनुसंधान व विकास में मदद करेंगे, ताकि वे अपने व्यवसाय को नया रूप देते हुए तेजी से आगे बढ़ा सकेंगे।
23 फरवरी को कुलपति करेंगे उद्घाटन
एबिक की नोडल अधिकारी डॉ. सीमा रानी ने बताया कि इस बेकरी एवं कांन्फेंशरी यूनिट का 23 फरवरी को एचएयू के कुलपति प्रो. समर सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर उद्घाटन करेंगे जबकि कार्यक्रम में नाबार्ड के क्षेत्रीय कार्यालय चण्डीगढ की चीफ जनरल मैनेजर दीपा गुहा विशिष्ट अतिथि होंगी। उन्होंने बताया कि इसके बाद स्टार्टअप्स अपने व्यवसाय को नए आयाम दे सकेंगे और अपने उत्पादों को भी इस यूनिट से तैयार कर बाजार में बेच सकेंगे।