हिसार

शोधार्थियों के लिए वरदान साबित होगी लैब : डॉ. ए.के. सिंह

एचएयू के मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय में गणित एवं सांख्यिकी विभाग की एडवांस कंप्युटिंग लैब एवं सेमिनार रूम का उद्घाटन

हिसार,
वर्तमान समय में किसी भी शोधार्थी के लिए शोध की नई-नई तकनीकों व आंकड़ों के विश्लेषण के लिए उन्नत लैब बहुत जरूरी है। इसी दिशा में एडवासं कंप्युटेशनल लैब शोधार्थियों के लिए वरदान साबित होगी।
यह बात भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उप महानिदेशक (विस्तार शिक्षा) डॉ. एके सिंह ने हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय में गणित एवं सांख्यिकी विभाग की एडवांस कंप्युटिंग लैब के उद्घाटन अवसर पर कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. समर सिंह ने की। उन्होंने कहा कि इस तरह की लैब की सहायता से शोधार्थी आंकड़ों का सही तरीके से विश्लेषण कर सकेंगे, जो उनके लिए बहुत ही लाभदायक होगा। उन्होंने गणित एवं सांख्यिकी विभाग को लैब व सेमिनार रूम स्थापित करने पर बधाई दी। उन्होंने वैज्ञानिकों एवं कर्मचारियों की अनवरत मेहनत की सराहना करते हुए उनकी बदौलत ही एचएयू नित्त नए आयाम हासिल कर रहा है।
लैब में होंगे चार क्षेत्र, शोध विद्यार्थी कर सकेंगे उपयोग
मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉॅ. राजबीर सिंह ने मुख्य अतिथि को कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। गणित एवं सांख्यिकी विभाग की अध्यक्षा डॉ.मंजू सिंह टांक ने बताया कि इस लैब में चार प्रमुख क्षेत्र होंगे जिनमें स्टेटिकल प्रोग्रामिंग लैब, मैथ लैब, एसएएस और आर, मशीन लर्निंग लैब, सिमुलेशन लैब शामिल हैं। इसके अलावा एक विभाग की लाइब्रेरी भी होगी जिसका विद्यार्थी अपने शोध कार्यों के लिए उपयोग कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस लैब में सांख्यिकी की नई तकनीकों को विकसित करने व पहले से विकसित तकनीकों को उपयोग करने में मदद मिलेगी। इस दौरान विभाग के वैज्ञानिक डॉ. ओ.पी. श्योराण द्वारा विकसित न्यू स्टेटिकल मोड्यूल का भी अनावरण किया, जिसका उपयोग विश्वविद्यालय के अलावा अन्य कृषि विश्वविद्यालयों के शोध विद्यार्थी भी कर सकेंगे।
इस कार्यक्रम में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अतिरिक्त महानिदेशक (विस्तार शिक्षा) डॉ. रणधीर सिंह, कुलपति के विशेष कार्यकारी अधिकारी डॉ. एमएस सिद्धपुरिया, अनुसंधान निदेशक डॉ. एसके सहरावत, विश्वविद्यालय के विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ. आरएस हुड्डा सहित सभी महाविद्यालयों के अधिष्ठाता, निदेशक एवं विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

Related posts

बिना मामले की जांच किए 3 डॉक्टर को सस्पेंड करने का ​आदेश

Jeewan Aadhar Editor Desk

जिले के चारों तरफ लगाए गए टोल के खिलाफ एकजुट हो जनता : गोदारा

दिल्ली सरकार के जनहितैषी कार्यों की जनता कायल : गोयल