हरियाणा

आदमपुर क्षेत्र से निकला आईएएस के रुप में हीरा, UPSC में पाया 93वां स्थान

आदमपुर,
UPSC CSE के फाइनल रिजल्ट आ चुके हैं। टॉपर्स की लिस्ट में 93वें स्थान पर आए आदमपुर क्षेत्र के गांव लाडवी के प्रतीक सिंह के घर में भी जश्न का माहौल है। प्रतीक के पिता राधा कृष्ण अपने बेटे की इस सफलता से काफी प्रसन्न है।


प्रतीक सिंह के दादा भागीरथ किरडोलिया गांव लाडवी में रहते थे। बाद में सरकारी सेवा के चलते उनका बेटा राधाकृष्ण गुरुग्राम में शिफ्ट हो गए। गुरुग्राम में शिफ्ट हो जाने के कारण प्रीतक सिंह की पढ़ाई भी गुरुग्राम से ही हुई। बता दें, प्रीतक सिंह के अंकल विजय प्रताप सिंह आईपीएस है। वे पहले फतेहाबाद एसपी रहे हैं और वर्तमान में गुरुग्राम में डीसीपी क्राइम के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

प्रतीक सिंह के घर में सदा से ही पढ़ाई का माहौल रहा है। इनके दादा और उनके भाईयों का शुरुआती रुझान ही शिक्षा के तरफ रहा। उन्होंने अपनी संतानों को खुब अच्छी शिक्षा दी। इसके चलते लाडवी के किरडोलिया परिवार में आईपीएस, एडवोकेट से लेकर कई सरकारी अधिकारी निकले। अब प्रतीक सिंह आईपीएस बनकर ना केवल परिवार की परम्परा को आगे बढ़ाने का काम किया है बल्कि पूरे क्षेत्र का सीना गर्व से चौड़ा करने का काम किया है।

91 6810072 जतिन जैन
92 7813616 संचित शर्मा
93 0860978 प्रतीक सिंह
94 1023430 अवुला साईकृष्णा
95 0854801 दिव्यांशी सिंगला
96 7808746 सिमरन भारद्वाज

Related posts

अशुभ शनिवार : भैंस चोरों ने युवक की चाकु मारकर ली जान

कोरोना संक्रमण : हरियाणा में साउथ कोरियन कंपनी की रैपिट किट से होगी जांच, आज से हो सकती है शुरुआत

ट्यूबवेल का इंजन फटा, किसान की दर्दनाक मौत