हिसार

आदमपुर: पति की गुहार…थानेदार साहब! मेरी पत्नी मुझे वापिस दिलाओं

आदमपुर,
गांव मोहब्बतपुर से एक विवाहिता अचानक घर से गायब हो गई। विवाहिता के गायब होने पर परेशान पति ने आदमपुर पुलिस को कालीरवाण एक युवक पर शक जाहिर करते हुए मामल दर्ज करवाया है। पुलिस पति की शिकायत पर तहकीकात में लग गई है।

पुलिस को दी जानकारी में पीड़ित पति ने कहा कि वह अपनी पत्नी के साथ खेत में ढ़ाणी बनाकर रहता है। 29 जून को उसकी पत्नी ढ़ाणी से अचानक गायब हो गई। उसे आसपड़ोस व रिश्तेदारी में खोजा लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला।

अब उसे शक है कि कालीरावण निवासी मुकेश ने उसकी पत्नी बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है और अपने घर पर छुपाकर रखा हुआ है। पीड़ित पति ने पुलिस से गुहार लगाई है कि मुकेश के चुंगल से उसकी पत्नी को छुड़वाकर वापिस उसे सौंपी जाएं। पुलिस ने पीड़ित पति की शिकायत पर मामला दर्ज कर महिला की तलाश आरंभ कर दी है।

Related posts

नेता ड़रे—पर लोगों के उत्साह के आगे हार गए इंद्र

सामाजिक संस्था ‘बन्धुल-एक मित्र समूह’ ने किया नवनियुक्त सूचना आयुक्त पंकज मेहता का अभिनंदन

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसार के माइयड़ टोल प्लाजा पर क्रमिक अनशन छठे दिन भी जारी रहा