फतेहाबाद

नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों ने गांव में जल सरंक्षण बारे किया जागरूक

फतेहाबाद,
जल है तो कल है, जल को व्यर्थ होने से बचाना और बरसात के पानी को एकत्रित कर उसका सदुपयोग करना हर नागरिक का कत्र्तव्य है। सरकार द्वारा भी जल संरक्षण के लिए अथक प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ के आदेशों की पालना में जिला प्रशासन द्वारा ठोस कदम उठाए जा रहे है। इस संबंध में आज सोमवार को नेहरू युवा केंद्र जिला समन्वयक पूनम के दिशानिर्देशानुसार राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक पवन और सुधीर द्वारा जिले के गांव बनावाली में जल संरक्षण एवं बरसात के पानी को एकत्रित करने बारे जागरूकता अभियान के तहत युवाओं को शपथ दिलाई गई और जल को बचाने के लिए विस्तार से जानकारी दी गई। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रीय जल मिशन योजना कार्यक्रम (कैच दी रैन प्रोजेक्ट) के तहत उपायुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की जा चुकी है। बैठक में उपायुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियों को इस अभियान में पूर्ण भागीदारी और सहयोग करने के निर्देश दिए गए है। उपायुक्त ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे इस अभियान में अपनी भागीदारी करें और जल बचाने के लिए अपना योगदान दें।

Related posts

युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या, पुलिस लगी मामले की जांच में

जिला में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन, 16460 लोगों के बनाएं नये वोट : उपायुक्त

Jeewan Aadhar Editor Desk

फतेहाबाद पुलिस ने किया हनी ट्रैप का पर्दाफाश, दो महिलाओं सहित 6 आरोपी गिरफ्तार

Jeewan Aadhar Editor Desk