फतेहाबाद

हरियाणा सरकार ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग का सृजन किया

जिला फतेहाबाद में गुरप्रताप सिंह ने संभाला बतौर सहायक निदेशक के पद पर कार्यभार

फतेहाबाद,
उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने कहा है कि किसी भी देश के विकास में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) का महत्वपूर्ण योगदान होता है। हरियाणा सरकार द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने हेतू उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, हरियाणा में से एक नए विभाग सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग, हरियाणा का सृजन किया गया है, जिसके अंतर्गत जिला स्तर पर जिला एमएसएमई सेंटर का गठन किया गया है। उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने बताया कि प्रदेश स्तर पर सभी जिलों में जिला एमएसएमई सेंटर के संचालन हेतू सहायक निदेशकों की नियुक्ति कर दी गई हैं।
इसी कड़ी में सहायक निदेशक गुरप्रताप सिंह को जिला फतेहाबाद में जिला एमएसएमई सेंटर का कार्यभार सौंपा गया है। इसके अलावा जिला हिसार व जिला सिरसा का भी अतिरिक्त कार्यभार गुरप्रताप सिंह को सौंपा गया है। गुरप्रताप सिंह ने जिला फतेहाबाद में अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। फिलहाल जिला एमएसएमई सेंटर फतेहाबाद की सभी प्रकार की गतिविधियां जिला उद्योग केंद्र, फतेहाबाद से क्रियान्वित की जाएगी। उपायुक्त ने नागरिकों से आग्रह किया है सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग में सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न स्कीमों का लाभ उठाए और अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करें।

Related posts

एक या दो बेटी होने पर स्वेच्छा से आॅप्रेशन करवाने वाली महिलाओं को किया सम्मानित

Jeewan Aadhar Editor Desk

नशा तस्करों ने किया सीआईए टीम पर हमला, 3 पुलिसकर्मी घायल

नशा बेचने पहुंचा शहर में, चढ़ा पुलिस के हत्थे