फतेहाबाद

जिला में नागरिकों को पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें अधिकारी : डीसी

फतेहाबाद,
गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए जिला में नागरिकों को पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। उपभोक्ताओं द्वारा की गई शिकायतों एवं समस्याओं का निवारण करने में अधिकारी देरी न करें। यह आदेश उपायुक्त डॉ नरहरि सिंह बांगड़ ने बिजली से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतू मंगलवार को अपने कार्यालय में आयोजित बिजली विभाग के अधिकारियों के बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन गर्मी में बढ़ोतरी हो रही है। बिजली विभाग के अधिकारी अपनी ड्यूटी पर अपडेट रहते हुए शीघ्र बिजली सप्लाई को दुरूस्त करना सुनिश्चित करें। जो ट्रांसफार्मर ऑवरलोड है उनकी क्षमता को बढ़ाने में देरी न करें। उन्होंने कहा कि जिले के सभी शहरों सहित गांवों में बिजली सप्लाई को दुरूस्त करने में किसी तरह की कोई कौताही न करें।
इस मौके पर बिजली विभाग के अधिकारियों ने कहा कि आपके एवं जिला प्रशासन के आदेशों की पालना सुनिश्चित की जाएगी। नागरिकों की बिजली से संबंधित समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाएगा। उन्होंने बताया कि फतेहाबाद शहर के 16 ट्रांसफार्मर की क्षमता 100केवीए की है, जिन पर लोड अधिक है उनकी इसी सप्ताह में क्षमता 200केवीए कर दी जाएगी। इस अवसर पर एसडीएम संजय बिश्रोई, सीटीएम अनुभव मेहता, अधीक्षण अभियंता एके कटियार, एक्सईन मदन लाल सुखीजा, एसडीओ धीरज कुमार सैनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

अब शहर पर होगी प्रशासन की तीसरी आंख,जिला प्रशासन ने शहर में सीसीटीवी कैमरें लगाने की योजना बनाई

नहीं लग पाया नशे पर अंकुश—नाराज नौजवान सभा ने दिया धरना

पौधारोपण अभियान के तहत एसडीएम ने ली ग्राम सचिवों की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश