हिसार

आदमपुर, भट्टू और फतेहाबाद से मथुरा-वृंदावन परिवारिक बस यात्रा 20 को

आदमपुर,
आदमपुर, भट्टू, फतेहाबाद व हिसार के भक्तों के लिए 20 जुलाई को मथुरा-वृंदावन पारिवारिक बस यात्रा का आयोजन किया जाएगा। बस यात्रा के दौरान खाने-पीने, रहने व ठहरने का पूरा इंतजाम आयोजकों द्वारा किया जाएगा।

जानकारी देते हुए समिति के सदस्य अमित गोयल व मुकेश गोयल ने बताया कि यात्रा में श्रद्धालु मथुरा-वृंदावन के मंदिरों के अलावा गोवर्धन, बरसाना, नंदगांव व कोकिलावन में शनि मंदिर के दर्शन करेंगे। इसके अलावा 25 जुलाई को अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट, वृंदावन, बरसाना पारिवारिक बस यात्रा का आयोजन किया जाएगा।

बस में सीट बुक करवाने के लिए आदमपुर क्लॉथ मार्केट में श्रीश्याम लाइब्रेरी या 94668-12347, 99966-71375 पर संपर्क कर सकते है।

Related posts

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन ने हिसार समेत हरियाणा के पांच जिलों में नियुक्त की महिला अध्यक्ष

मंत्री मंडल की बैठक ने बर्खास्त पीटीआई शिक्षकों को किया निराश : सहगल

आधार देने को बाध्य करने पर हो सकती है 10 साल तक की सजा व जुर्माना

Jeewan Aadhar Editor Desk