हिसार

19 जुलाई को आदमपुर क्षेत्र में किस समय होगी बरसात-जानें आज के मौसम का हाल

आदमपुर,
बुधवार को एक बार फिर आदमपुर क्षेत्र में सुबह मौसम साफ रहेगा। लेकिन दोपहर 12 बजे से 2 बजे के बीच बूंदाबांदी की संभावना है। बाद मौसम खुल जायेगा। शाम के समय 4 से 5 बजे के बीच फिर से बादल छाने और बूंदाबांदी की सम्भावना बनी हुई है।

मौसम उमस भरा रहेगा और हवा की गति 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रहने की सम्भावना है। मौसम विभाग के अनुसार सुबह के समय दृश्यता 7 किलोमीटर तथा दोपहर के समय 10 किलोमीटर की बनी रहेगी। पूरे आदमपुर क्षेत्र में सुबह 2.3 एमएम बारिश होने की सम्भावना है।

19 जुलाई को सूर्य सुबह 5 बजकर 41 मिनट पर उदय होगा और शाम को 7 बजकर 28 मिनट पर अस्त होगा। इस दौरान अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तथ न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की सम्भावना है। शाम को मात्र 0.3 एमएम बारिश की संभावना है।

Related posts

इन्हासमेंट की दोबारा गणना के लिए सेक्टरवासियों का दोबारा धरना शुरू

हिसार एसटीएफ ने हथियारों के जखीरे के साथ 3 बदमाशों को पकड़ा

महिला को कचरी चुनने की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी