हिसार

23 जुलाई को आदमपुर क्षेत्र में छाएं रहेंगे बादल-जानें विस्तृत जानकारी

आदमपुर,
रविवार को आदमपुर क्षेत्र में मौसम उमसभरा होगा। आज मौसम साफ रहेगा। तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहेगा। पूरे दिन बादल छाएं रहेंगे। वातावरण में उमस बनी रहेगी। (मौसम अनुमान अकेले आदमपुर शहर का ना होकर आदमपुर क्षेत्र है )

मौसम उमस भरा रहेगा और हवा की गति 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रहने की सम्भावना है। मौसम विभाग के अनुसार सुबह के समय दृश्यता 16 किलोमीटर तथा शाम के समय 14 किलोमीटर की बनी रहेगी। पूरे आदमपुर क्षेत्र में बारिश होने की सम्भावना काफी कम है।

23 जुलाई को सूर्य सुबह 5 बजकर 43 मिनट पर उदय होगा और शाम को 7 बजकर 26 मिनट पर अस्त होगा। इस दौरान अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तथ न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की सम्भावना है। शाम के समय उमस ज्यादा होने की संभावना है।

Related posts

हमलावरों को पकड़ने की मांग को लेकर डीएसपी से मिली पंचायत

अगर देश का किसान आंदोलन हार गया तो फासीवाद बढ़ेगा : जग्गा

शहरवासी सेग्रीगेशन की आदत को अपनाये, अपने घर में गीला व सूखा कूड़ा करें सेग्रीगेट : निगम आयुक्त