हिसार

आदमपुर : निजी स्कूल की बस की टक्कर से छात्र घायल, पुलिस ने किया मामला दर्ज

आदमपुर,
निजी स्कूल की बस की टक्कर लगने से आदमपुर कॉलेज का छात्र घायल हो गया। घायल का उपचार हिसार के जिंदल अस्पताल में चल रहा है। घटना सोमवार की है। पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर निजी स्कूल के अज्ञात बस चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में 19 वर्षीय नीम अड्डा निवासी सुजल ने बताया कि सोमवार को सुबह वह कोहली बस अड्डे से बाइक पर केले लेकर वापिस घर की तरफ आ रहा था। इसी दौरान जाखोद के एक निजी स्कूल की बस काफी स्पीड में एकदम सड़क की तरफ मुड़ी। स्पीड ज्यादा होने के कारण बस चालक समय पर ब्रेक नहीं लगा पाया और बस ने उसके बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह बाइक सहित दूर जा गिरा।

इस घटना में उसके दाय पैर में चोट लगी। सूचना मिलते ही उसके पिता विष्णु कुमार मौके पर पहुंचे और उसे हिसार के जिंदल अस्पताल में दाखिल करवाया। पुलिस ने सूचना मिलने पर अस्पताल जाकर पीड़ित के बयान दर्ज किए और आरोपी बस चालक की तलाश आरंभ कर दी है।


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

Related posts

दोषियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया तो 28 को फूकेंगे पुतला : गर्ग

Jeewan Aadhar Editor Desk

पात्र अध्यापकों का जोरदार प्रदर्शन, विधायक आवास के आगे बैठे धरने पर

सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ उठाएं जनता : गायत्री