हिसार

महिला को कचरी चुनने की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

अग्रोहा,
खेत में कचरी चुनने की कीमत एक महिला को जान देकर चुकानी पड़ी। मामला नंगथला के बीड फार्म एरिया का है। फार्म की खरपतवार से कचरी चुन रही महिला को बुआई कर रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। इस टक्कर से महिला की मौत हो गई।

अग्रोहा पुलिस को दी शिकायत में नंगथला निवासी राजेंद्र ने बताया कि उसकी मां प्रकाशो देवी पड़ोस की गुड्डी देवी के साथ सुबह करीब 8 बजे नंगथला के बीड फार्म में ग्वार की फसल में लगी कचरी चुन रही थी। इसी दौरान अज्ञात ट्रैक्टर चालक हैरो से बुआई करता हुआ वहां आया और उसकी मां को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया।

प्रकाशो देवी को बेसुध देखकर गुड्डी देवी ने इसकी सूचना उसके घर पर पहुंचाई। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर एंबुलैस की मदद से प्रकाशो देवी को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवाया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद प्रकाशो देवी को मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची अग्रोहा पुलिस ने मृतका के बेटे राजेंद्र की शिकायत पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर तलाश आरंभ कर दी है।


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

Related posts

प्रभु का नाम ही भवसागर से बेड़ा पार करने में सक्षम : गुरविन्द्र शाह सिंह

कोविड महामारी को मात देने के लिए जिला उद्योग संघ ने स्वास्थ्य विभाग को डोनेट की 300 किट

एक यूनिट रक्त से बचा सकते है कई अनमोल जान—राकेश शर्मा