हिसार

महिला को कचरी चुनने की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

अग्रोहा,
खेत में कचरी चुनने की कीमत एक महिला को जान देकर चुकानी पड़ी। मामला नंगथला के बीड फार्म एरिया का है। फार्म की खरपतवार से कचरी चुन रही महिला को बुआई कर रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। इस टक्कर से महिला की मौत हो गई।

अग्रोहा पुलिस को दी शिकायत में नंगथला निवासी राजेंद्र ने बताया कि उसकी मां प्रकाशो देवी पड़ोस की गुड्डी देवी के साथ सुबह करीब 8 बजे नंगथला के बीड फार्म में ग्वार की फसल में लगी कचरी चुन रही थी। इसी दौरान अज्ञात ट्रैक्टर चालक हैरो से बुआई करता हुआ वहां आया और उसकी मां को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया।

प्रकाशो देवी को बेसुध देखकर गुड्डी देवी ने इसकी सूचना उसके घर पर पहुंचाई। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर एंबुलैस की मदद से प्रकाशो देवी को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवाया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद प्रकाशो देवी को मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची अग्रोहा पुलिस ने मृतका के बेटे राजेंद्र की शिकायत पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर तलाश आरंभ कर दी है।


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

Related posts

जिला महिला सुरक्षा योजना के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस में हुई हिसार की सराहना

Jeewan Aadhar Editor Desk

होम्योपैथिक पद्धति में कोरोना का इलाज संभव : डा. सुभाष

Jeewan Aadhar Editor Desk

26 फरवरी को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk