हिसार

अपनी स्वर्गीय धर्मपत्नी की याद में 2100 पौधे लगवाकर श्रद्धांजलि देंगे पृथ्वी सिंह गिला

दूरदर्शन केन्द्र में जापानी तकनीकी सेे लगवाए जाएंगे 1500 पौधे

हिसार,
पर्यावरण प्रेमी एवं रिटायर्ड जेडएमईओ पृथ्वी सिंह गिला बिश्नोई ने अपनी स्व. धर्मपत्नी की जयंती पर तीन दिवसीय पौधारोपण व पौधा वितरण अभियान चलाने का निर्णय लिया है। अभियान के तहत 2100 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
इसी कड़ी में पृथ्वी सिंह गिला ने आज चौधरीवास व गंगवा गांव में पौधारोपण करके अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर बहुत से गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे और सभी ने एक-एक पौधा लगाया। वे अपनी स्वर्गीय धर्मपत्नी की जयंती पर हरी भरी वसुंधरा के सहयोग से 2100 पौधे लगाकर व वितरण करके उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। उन्होंने बताया कि दूरदर्शन केंद्र हिसार में मियावाकी जापानी तकनीक से लगभग 1500 पौधे लगाए जाएंगे। इसकी तैयारी में हरी भरी वसुंधरा के सदस्य कई दिन से लगे हुए हैं। इसी तरह 17 जुलाई को गंगवा गांव में होने वाली बिश्नोई समाज संस्कार परीक्षा में भी सभी बच्चों को व ग्रामवासियों को पौधे उपहार में दिए जाएंगे।

Related posts

नशामुक्त भारत अभियान के तहत जिले में मोबाइल काउसंलिंग की व्यवस्था : डा. दलबीर सैनी

Jeewan Aadhar Editor Desk

हरियाणा प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन ने कुलदीप बिश्नोई को सौंपा ज्ञापन

जेल में कैदी पर ब्लेड से हमला, घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती

Jeewan Aadhar Editor Desk