हिसार

आदमपुर : बाइक रुकवाकर लोहे की राड़ से किया जानलेवा हमला

आदमपुर,
निकटवर्ती गांव सीसवाल में बाइक सवार को देर रात रुकवाकर लोहे की राड़ से हमला कर घायल कर दिया। घायल आदमपुर के सरकारी अस्पताल में लाया गया जहां से उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया। आदमपुर पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

आदमपुर पुलिस को दी शिकायत में विकास ने बताया कि वह ट्रक ड्राइवरी करता है। 5 अगस्त को देर रात करीब साढ़े ग्याहर बजे किसी काम से बाइक लेकर ढ़ाणी सीसवाल के बस अड्डे पर गया तो वहां उसे अमित उर्फ मुन्की ने रोक लिया। उसने वहां आने का कारण पूछा। जब मैंने उसे बताया कि में किसी काम से आया हूं तो उसने बिना किसी कारण के अचानक लोहे की राड़ से उस पर हमला कर दिया।

उसने उसके पैर और सिर पर चोट मारी और जान से मारने की धमकी देते हुए वहां चला गया। बाद में फोन करके घटना की सूचना अपने भाई सलीम को दी। उसने उसे आदमपुर अस्पताल में दाखिल करवाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में रैफर कर दिया। आदमपुर पुलिस ने विकास के बयान दर्ज कर आरोपी अमित के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया।


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

Related posts

बिजली सबसिडी खत्म करके सरकार ने आम जनता से धोखा किया

कलावती देवी (मेजरनी) का निधन

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर में फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाने का प्रयास: शिव कॉलोनी की महिला ने जिंदा मां-बाप को दिखाया मृत, महिला व सीएससी सेंटर संचालक पर मामला दर्ज