हिसार

आदमपुर : अमरुद के बाग में गई युवती हुई लापता

आदमपुर,
अमरुद के बाग में गई युवती लापता हो गई। घटना 6 अगस्त की है। सुबह करीब साढ़े नौ बजे युवती अमरुद के बाग में गई थी। लेकिन इसके बाद लौटकर नहीं आई। आदमपुर पुलिस ने युवती के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी शिकायत में सीसवाल निवासी नवीन ड्राइवर ने बताया कि उसकी 21 वर्षीय बहन मजदूरी का काम करती है। 6 अगस्त को सुबह करीब साढ़े नौ बजे घर पर अमरुद के बाग में जाने के लिए कहकर निकतली थी। लेकिन इसके बाद वो लौटकर नहीं आई। उसने और उसके ​परिवार वालों ने उसे सभी जान—पहचान की जगह पर खोजा लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला।

नवीन ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन का मोबाइल बंद आ रहा है। आदमपुर पुलिस ने नवीन की शिकायत पर युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर तलाश आरंभ कर दी है।


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

Related posts

आदमपुर में दम्पति ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, एक साल पहले हुई थी लव मैरिज

Jeewan Aadhar Editor Desk

ताजा सब्जियों के साथ बागवानी का भी शौक पूरा करती किचन गार्डनिंग

द क्लोथिंग ड्राइव’ अभियान के तहत एकत्रित किए वस्त्र, शहरवासियों ने खुब सराहा