हिसार

आदमपुर के कशिश योग सेंटर में धूमधाम से मनाया गया तीज पर्व

आदमपुर,
आदमपुर क्लाथ मार्केट मैदान स्थित कशिश योग सेंटर में तीज महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व जिला पार्षद प्रवीण बैनीवाल व योग शिक्षिका सोनिका बिश्नोई द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा हरियाणवीं एवं राजस्थानी डांस व खेल क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में महिलाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।

इस दौरान प्रवीण बैनीवाल व सोनिका बिश्नोई ने कहा कि तीज हमारी भारतीय संस्कृति का प्रतीक है। इस तरह के पर्व हमें प्रेम-सौहार्द और भाईचारे का संदेश देते है और हमें संस्कृति से जोड़ कर रखते है। उन्होंने कहा कि योग का अर्थ जोड़ना होता है, इसीको सार्थक करते हुए हमने सामुहिक रुप से तीजोत्सव मनाया हैं ताकि हम अपनी संस्कृति की मूल जड़ से जुड़े रहे।

इस दौरान आयोजित म्यूजिक चेयर प्रतियोगिता में मधु बंसल ने प्रथम, गुब्बारे फोड़ों प्रतियोगिता में विनिता बिश्नोई ने प्रथम, प्रिया ऐलावादी ने द्वितीय स्थान पाया। वहीं डांस में रावि ने प्रथम, दिपांशी ने द्वितीय एवं रेखा मित्तल ने तृतीय स्थान पर कब्जा जमाया। इस मौके पर सीमा गुप्ता, सुमिता बंसल, दिपांशी, महक, अंजलि, ज्योति सहित अनेक महिलाएं मौजूद रही।


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

Related posts

एचएयू के बीएससी एग्रीकल्चर के छह वर्षीय जबकि होम साइंस के चार वर्षीय कोर्स के लिए 5291 विद्यार्थी देंगे प्रवेश परीक्षा

Jeewan Aadhar Editor Desk

2.50 रुपए महंगा हुआ पेट्रोल, डीजल के भी बढ़े दाम, जानिए आज कितना है भाव

भगवान परशुराम जन सेवा समिति ने बांटी राशन सामग्री

Jeewan Aadhar Editor Desk