हिसार

आदमपुर के कशिश योग सेंटर में धूमधाम से मनाया गया तीज पर्व

आदमपुर,
आदमपुर क्लाथ मार्केट मैदान स्थित कशिश योग सेंटर में तीज महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व जिला पार्षद प्रवीण बैनीवाल व योग शिक्षिका सोनिका बिश्नोई द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा हरियाणवीं एवं राजस्थानी डांस व खेल क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में महिलाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।

इस दौरान प्रवीण बैनीवाल व सोनिका बिश्नोई ने कहा कि तीज हमारी भारतीय संस्कृति का प्रतीक है। इस तरह के पर्व हमें प्रेम-सौहार्द और भाईचारे का संदेश देते है और हमें संस्कृति से जोड़ कर रखते है। उन्होंने कहा कि योग का अर्थ जोड़ना होता है, इसीको सार्थक करते हुए हमने सामुहिक रुप से तीजोत्सव मनाया हैं ताकि हम अपनी संस्कृति की मूल जड़ से जुड़े रहे।

इस दौरान आयोजित म्यूजिक चेयर प्रतियोगिता में मधु बंसल ने प्रथम, गुब्बारे फोड़ों प्रतियोगिता में विनिता बिश्नोई ने प्रथम, प्रिया ऐलावादी ने द्वितीय स्थान पाया। वहीं डांस में रावि ने प्रथम, दिपांशी ने द्वितीय एवं रेखा मित्तल ने तृतीय स्थान पर कब्जा जमाया। इस मौके पर सीमा गुप्ता, सुमिता बंसल, दिपांशी, महक, अंजलि, ज्योति सहित अनेक महिलाएं मौजूद रही।


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

Related posts

एचएयू स्थित एबिक में स्टार्टअप्स के लिए प्रथम आइडिया इन्वेस्टर मीट 4 को

ओलावृष्टि वाले सभी गावों में स्पेशल गिरदावरी करवाने की मांग

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने लगाया प्रशिक्षण शिविर