हिसार

आदमपुर : मायके में रह रही 2 बच्चों की मां लापता

आदमपुर,
मायके में रह रही एक दो बच्चों की मां अचानक संदिग्ध अवस्था में लापता हो गई। घटना गांव सदलपुर की है। आदमपुर पुलिस ने युवती की मां की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी शिकायत में युवती की मां ने बताया कि 20 अगस्त को शाम करीब 4 बजे खैरमपुर रोड स्थित ढ़ाणी से उसकी बेटी लापता हो गई। शिकायत में बताया कि मैं ढ़ाणी में ही कपास चुग रही थी। इस दौरान उसने अपनी बेटी से पानी मांगा तो उसने पानी लाकर दिया। इसके बाद जब मैंने उसे दोबारा आवाज दी तो उसकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया तो अंदर जाकर देखा तो वो वहां नहीं थी।

इसके बाद आस—पड़ोस में सभी जगह पता किया तो वह कहीं नहीं मिली। घर में जांच करने पर पता चला कि वह अपने साथ 4/5 सूट, एक जोड़ी सैंडिल, घर के जरुरी कागजात और मोबाइल फोन लेकर गई है। आदमपुर पुलिस ने युवती की मां की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है।


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

Related posts

आईटीआई विशेष ट्रेडों में छात्राओं को दे रही 500 रुपये महीना वजीफा : सुभाष कौशिक

Jeewan Aadhar Editor Desk

10 साल बाद कैंची चौक से रायपुर रोड का कार्याकल्प करवाने की शुरूआत होने पर पार्षदों ने मेयर का जताया आभार

Jeewan Aadhar Editor Desk

मां भ्रामरी देवी शक्ति पीठ बनभौरी धाम ने हांसी एसपी को किया सम्मानित