हिसार

आदमपुर : मायके में रह रही 2 बच्चों की मां लापता

आदमपुर,
मायके में रह रही एक दो बच्चों की मां अचानक संदिग्ध अवस्था में लापता हो गई। घटना गांव सदलपुर की है। आदमपुर पुलिस ने युवती की मां की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी शिकायत में युवती की मां ने बताया कि 20 अगस्त को शाम करीब 4 बजे खैरमपुर रोड स्थित ढ़ाणी से उसकी बेटी लापता हो गई। शिकायत में बताया कि मैं ढ़ाणी में ही कपास चुग रही थी। इस दौरान उसने अपनी बेटी से पानी मांगा तो उसने पानी लाकर दिया। इसके बाद जब मैंने उसे दोबारा आवाज दी तो उसकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया तो अंदर जाकर देखा तो वो वहां नहीं थी।

इसके बाद आस—पड़ोस में सभी जगह पता किया तो वह कहीं नहीं मिली। घर में जांच करने पर पता चला कि वह अपने साथ 4/5 सूट, एक जोड़ी सैंडिल, घर के जरुरी कागजात और मोबाइल फोन लेकर गई है। आदमपुर पुलिस ने युवती की मां की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है।


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

Related posts

चौ. रणदीप सुरजेवाला के जन्मदिन पर केक काटा

बैंक मैनेजर, लैब टेक्नीशियन, डाटा ऑपरेटर, किरयाणा व्यापारी, मजदूर सहित कई मिले कोरोना पॉजिटिव, जिले में आंकड़ा पहुंचा 793 पर

नीजि बस संचालक उतरे हाथापाई पर, 2 बसें सवारी की भरकर निकले