हिसार

जीएम के घेराव बारे तालमेल कमेटी ने 31 को बुलाई बैठक

तालमेल कमेटी ने जीएम पर लगाया नियमों की उल्लंघना का आरोप

हिसार,
हरियाणा रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी की बैठक 31 दिसम्बर को बस अड्डा स्थित रोडवेज कर्मचारी यूनियन के कार्यालय में होगी। बैठक में डिपो महाप्रबंधक की कर्मचारी विरोधी व विभाग विरोधी नीतियों के खिलाफ तीन जनवरी को किये जाने वाले महाप्रबंधक के घेराव या चक्का जाम की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी।
तालमेल कमेटी के सदस्य राजबीर दुहन, सूरजमल पाबड़ा, अनूप सातरोड, अरूण शर्मा व राजकुमार चौहान ने बताया कि तालमेल कमेटी ने तीन जनवरी को महाप्रबंधक के घेराव व उनके कार्यालय में उपस्थित न होने पर चक्का जाम की चेतावनी दे रखी है। घेराव या चक्का जाम की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा करने के लिए यह बैठक बुलाई गई है। उन्होंने बताया कि तालमेल कमेटी रोडवेज महाप्रबंधक को दो बार मांगों व समस्याओं का मांगपत्र सौंप चुकी है और महाप्रबंधक दोनों ही बार बातचीत करके सहमति जता चुके हैं लेकिन सहमत हुई मांगों को लागू नहीं कर रहे हैं। ऐसे में तालमेल कमेटी ने चेतावनी दी थी कि यदि दो जनवरी तक महाप्रबंधक सहमत हुई मांगों को लागू नहीं करते हैं तो तीन जनवरी को उनका घेराव किया जाएगा और यदि वे कार्यालय में नहीं आए तो डिपो का चक्का जाम किया जाएगा।
तालमेल कमेटी सदस्यों ने बताया कि डिपो महाप्रबंधक सुप्रीम कोर्ट व परिवहन निदेशालय के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं। तालमेल कमेटी यही मांग कर रही है कि सुप्रीम कोर्ट व महानिदेशक के निर्देशों के अनुसार ही कर्मचारियों से काम लिया जाए और बातचीत में महाप्रबंधक ऐसी सहमति भी जता रहे हैं लेकिन न जाने उन क्या दबाव है कि वे सहमत हुई मांगों को लागू नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि दो जनवरी तक सहमत हुई मांगों को लागू नहीं किया जाता है तो तीन जनवरी को जीएम का घेराव या चक्का जाम अवश्यंभावी है, जिसकी जिम्मेवारी महाप्रबंधक की होगी।

Related posts

प्रदेश सरकार का बजट निराशाजनक, 5 हजार पेंशन से लेकर किसान कर्ज माफी पर सरकार रही चुप्प—प्रदीप बैनिवाल

Jeewan Aadhar Editor Desk

जन औषधि केन्द्रों से जनता को मिल रही अच्छी व सस्ती दवाइयां : कैप्टन भूपेन्द्र

26 दिसंबर को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk