हिसार

जीएम के घेराव बारे तालमेल कमेटी ने 31 को बुलाई बैठक

तालमेल कमेटी ने जीएम पर लगाया नियमों की उल्लंघना का आरोप

हिसार,
हरियाणा रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी की बैठक 31 दिसम्बर को बस अड्डा स्थित रोडवेज कर्मचारी यूनियन के कार्यालय में होगी। बैठक में डिपो महाप्रबंधक की कर्मचारी विरोधी व विभाग विरोधी नीतियों के खिलाफ तीन जनवरी को किये जाने वाले महाप्रबंधक के घेराव या चक्का जाम की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी।
तालमेल कमेटी के सदस्य राजबीर दुहन, सूरजमल पाबड़ा, अनूप सातरोड, अरूण शर्मा व राजकुमार चौहान ने बताया कि तालमेल कमेटी ने तीन जनवरी को महाप्रबंधक के घेराव व उनके कार्यालय में उपस्थित न होने पर चक्का जाम की चेतावनी दे रखी है। घेराव या चक्का जाम की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा करने के लिए यह बैठक बुलाई गई है। उन्होंने बताया कि तालमेल कमेटी रोडवेज महाप्रबंधक को दो बार मांगों व समस्याओं का मांगपत्र सौंप चुकी है और महाप्रबंधक दोनों ही बार बातचीत करके सहमति जता चुके हैं लेकिन सहमत हुई मांगों को लागू नहीं कर रहे हैं। ऐसे में तालमेल कमेटी ने चेतावनी दी थी कि यदि दो जनवरी तक महाप्रबंधक सहमत हुई मांगों को लागू नहीं करते हैं तो तीन जनवरी को उनका घेराव किया जाएगा और यदि वे कार्यालय में नहीं आए तो डिपो का चक्का जाम किया जाएगा।
तालमेल कमेटी सदस्यों ने बताया कि डिपो महाप्रबंधक सुप्रीम कोर्ट व परिवहन निदेशालय के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं। तालमेल कमेटी यही मांग कर रही है कि सुप्रीम कोर्ट व महानिदेशक के निर्देशों के अनुसार ही कर्मचारियों से काम लिया जाए और बातचीत में महाप्रबंधक ऐसी सहमति भी जता रहे हैं लेकिन न जाने उन क्या दबाव है कि वे सहमत हुई मांगों को लागू नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि दो जनवरी तक सहमत हुई मांगों को लागू नहीं किया जाता है तो तीन जनवरी को जीएम का घेराव या चक्का जाम अवश्यंभावी है, जिसकी जिम्मेवारी महाप्रबंधक की होगी।

Related posts

एलआईसी के उत्तर भारत क्षेत्र 2019-20 की ट्रॉफी विजेता बने हिसार के विकास अधिकारी बलदेव कुमार विकास अधिकारी बलदेव कुमार के सम्मान में विजय यात्रा का किया आयोजन हिसार। भारतीय जीवन बीमा निगम के विकास अधिकारी बलदेव कुमार के सम्मान में आज शहर में विजय यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा का आयोजन विकास अधिकारी बलदेव कुमार को पूरे उत्तर भारत में नेच पॉलिसी के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार मिलने की खुशी में किया गया। उल्लेखनीय के राजस्थान के जैसलमेर में भारतीय जीवन बीमा निगम उत्तरी क्षेत्र के ‘एलआईसी टॉप परफॉर्मर्स विकास अधिकारी सम्मेलनÓ का आयोजन किया गया। सम्मेलन का आयोजन भारतीय जीवन बीमा निगम के उत्तर क्षेत्रीय अध्यक्ष अनूप कुमार के नेतृत्व में हुआ। निगम के उत्तर भारत क्षेत्र के अंतर्गत रोहतक मण्डल, करनाल मण्डल, जोधपुर मण्डल, बीकानेर मण्डल, उदयपुर मण्डल, जयपुर मण्डल, चंडीगढ़ मण्डल, जालंधर मण्डल, लुधियाना मण्डल, शिमला मण्डल तथा जम्मू-कश्मीर की मण्डल तथा दिल्ली की तीनों मण्डल आते हैं। सम्मेलन में हिसार शाखा1 के विकास अधिकारी बलदेव कुमार को पूरे ‘उत्तर भारत क्षेत्रÓ में नेच-पॉलिसी के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। यह पुरस्कार हासिल कर बलदेव कुमार ने पूरे जोन में न सिर्फ हिसार का अपितु पूरे रोहतक मण्डल का नाम ऊंचा करने का काम किया। इसके लिए शाखा प्रबंधक राकेश वत्स, सहायक शाखा प्रबंधक (विक्रय) बलराज चौधरी तथा हिसार की पूरी प्रशासनिक और मार्केटिंग टीम बधाई की पात्र है। सम्मान समारोह में शाखा प्रबंधक राकेश वत्स ने कहा कि विकास अधिकारी बलदेव कुमार व उनकी पूरी टीम इस सम्मान की असली हकदार है। उत्तर भारत क्षेत्र 2019-20 की ट्रॉफी विजेता विकास अधिकारी बलदेव कुमार ने कहा कि यह सम्मान प्राप्त कर वह खुद को बहुत गौरवान्वित वह महसूस करते हैं। उनको इस बात की खुशी है कि वह भारतीय जीवन बीमा निगम के साथ जुड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि भारतीय जीवन बीमा निगम की हिसार शाखा-1 के सभी प्रशासनिक अधिकारियों का सहयोग और मार्गदर्शन ही उन्हें लगातार सफलता दिला रहा है।

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर के खिलाड़ी बनेंगे विश्व स्तर पर देश की पहचान : डॉ. चंद्रा

ऑक्सीजन आपूर्ति में संभावनाएं तलाश रहा गुजवि : प्रो. टंकेश्वर