हिसार

आदमपुर : दुकान में दिन—दहाड़े चोरी तो ट्रक से निकाल ले गए बैटरी


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

आदमपुर,
आदमपुर क्षेत्र से चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही। चोर पहले जहां रात को चोरियां कर रहे थे वे अब दिन—दहाड़े भी चोरी करने लगे हैं। चोरी के अंदाज से साफ होता है कि क्षेत्र में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति ही इन चोरियों के पीछे की असली वजह है। जब तक नशे पर नकेल नहीं लगती इन चोरियों को रोक पाना संभव नजर नहीं आ रहा।

भादरा रोड स्थित बाबा विश्वकर्मा पी.वी.सी. डोर एंव फर्नीचर हाऊस के मालिक पवन कुमार ने बताया कि 6 सितम्बर को उसकी दुकान पर रखे गैस सिलेंडर को अज्ञात चोर दोपहर करीब 2 बजकर 23 मिनट पर उठाकर ले गया।

गांव दड़ौली के जिलेसिंह ने बताया कि उसने अपने घर के बाहर ट्रक खड़ा किया था। 7 सितम्बर को सुबह ट्रक को स्टार्ट करने लगा तो वह स्टार्ट नहीं हुआ। ट्रक को संभाला तो उसमें से दोनों बैटरी गायब थी। दोनों पीड़ितों की शिकायत पर आदमपुर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है।

Related posts

कैमरी-मंगाली के बीच बनेगी फोर लेन सडक़

आदमपुर : चोरी करने की प्लानिंग पड़ी उल्टी

हाथ के हुनर में दक्ष होकर जीवन की लड़ाई को आसान बनाने में लगे श्रमिक