आदमपुर,
आदमपुर के भादू कॉलोनी निवासी विनोद कुमार से सीसवाल के शिव कॉलोनी के पास पिस्तौल की नोक पर लूट होने के मामला सामने आया है। घटना गुरुवार रात करीब साढ़े नौ बजे की है। आदमपुर पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में विनोद कुमार ने बताया कि वह आसपास के गांवों के मंदिरों के आगे खिलौने की दुकान लगाने का काम करता है। जन्माष्टमी के अवसर पर 7 सितंबर को उसके टोकस पातन के मंदिर में खिलौने की दुकान लगाई दी। रात को दुकान बंद करके वापिस आदमपुर लौट रहा था। जैसे ही करीब साढ़े नौ बजे सीसवाल के शिव चौक पर पहुंचा से पीछे से एक बाइक पर 3 युवक मुहं पर कपड़ा लपेटे हुए आए और मेरी बाइक को ओवरटेक करके रुकवा लिया।
उनमें से जो युवक बाइक चला रहा था उसने मेरे ऊपर पिस्तौल तान दी। इसके बाद धमकी दी कि यदि शोर मचाया तो गोली मार दूंगा। इसके बाद बाइक के पीछे बैठे दोनों युवक उतरे और मेरी तलाशी लेने लगे। युवकों ने मेरी जेब से मेरा मोबाइल व 20 हजार रुपए की नगदी निकाल ली और बाइक पर बैठकर फरार हो गए। डर के कारण वह किसी को इस बारे में बता नहीं पाया।
अगले दिन 8 सितम्बर को उसने पूरी घटना के बारे में अपने परिवार के लोगों को बताया। परिवार वालों के कहने पर आदमपुर पुलिस को घटना से अवगत करवाया। आदमपुर पुलिस ने अज्ञात 3 बदमाशों के खिलाफ धारा 392 आईपीसी,25/54/59 ए एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।