हिसार

डीपीएस डाटा की उप प्राचार्या सिमरन मेहता को मिला नारी अस्मिता अवॉर्ड

हिसार,
डाटा पब्लिक स्कूल डाटा की उप प्राचार्य सिमरन मेहता को महाराष्ट्र के वर्धा में आयोजित राष्ट्रीय सम्मान समारोह में राष्ट्रीय सहित्य परिषद ने नारी अस्मिता अवॉर्ड-2021 से नवाजा है। उप प्राचार्य सिमरन मेहता को यह अवॉर्ड राष्ट्रीय साहित्य परिषद के चेयरमैन डॉ. ईशर गुणेश, सचिव डॉ. वर्षा पुनवातकर, समन्वयक डॉ. कल्पना गवली व परिषद के उत्तर भारत के समन्वयक डॉ. संदीप सिंहमार ने अवॉर्ड देकर सम्मानित किया।
राष्ट्रीय साहित्य परिषद ने देशभर से शिक्षा व साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिलाओं से नारी अस्मिता अवॉर्ड प्रदान करने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे। ऑनलाइन आवेदन के साथ भेजी गई शैक्षिक प्रोफाइल के आधार पर डीपीएस डाटा की उपप्राचार्य सिमरन मेहता का चयन नारी अस्मिता अवॉर्ड के लिए किया गया था। सिमरन मेहता को अवॉर्ड मिलने पर स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन महिपाल जागलान व स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. संदीप कुमार ने बधाई देते हुए कहा कि इस अवॉर्ड ने निश्चित रूप में अन्य महिला शिक्षिकाओं को भी प्रेरणा मिलेगी। डॉ. संदीप कुमार ने कहा कि उपप्राचार्य सिमरन मेहता ने वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान भी पूरे स्टॉफ के साथ सामंजस्य बनाकर ऑनलाइन एजुकेशन देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि सिमरन मेहता को स्कूल स्तर पर भी सम्मानित किया जाएगा।

Related posts

मथुरा-वृंदावन परिवारिक बस यात्रा 17 को

आईटीसी के बी नैचुरल और एमवे इंडिया ने इम्यूनिटी फ्रूट बेवरेज लॉन्च करने के लिए हाथ मिलाया

छात्रों का स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहना जरूरी : हर्ष बामल

Jeewan Aadhar Editor Desk