हिसार

मथुरा-वृंदावन- पारिवारिक बस यात्रा 15 को, सालासर-खाटू श्याम 23 को और 27 को मां वैष्णों देवी जायेगी यात्रा

आदमपुर,
आदमपुर, भट्टू, सिरसा, फतेहाबाद व हिसार के भक्तों के लिए 15 सितंबर को मथुरा-वृंदावन पारिवारिक बस यात्रा का आयोजन किया जाएगा। ध्यान रहे, यह यात्रा पिछले काफी सालों से आयोजित की जा रही है। यात्रा के दौरान खाने—पीने और रहने की पूरी व्यवस्था आयोजकों द्वारा की जाती है।

जानकारी देते हुए श्री खाटू श्याम सालासर बालाजी सेवा समिति के अध्यक्ष अमित अग्रवाल व मुकेश गोयल ने बताया कि यात्रा में श्रद्धालु मथुरा-वृंदावन-आगरा के मंदिरों के अलावा गोवर्धन, बरसाना, नंदगांव व कोकिलावन में शनि मंदिर के दर्शन करेंगे। इसके अलावा 23 सितंबर को सालासर-खाटू श्याम और 27 सितंबर को मां वैष्णों देवी पारिवारिक बस यात्रा का आयोजन किया जाएगा। सीट बुक करवाने के लिए आदमपुर क्लाथ मार्केट में श्रीश्याम लाइब्रेरी पर संपर्क कर सकते है। मथुरा-वृंदावन पारिवारिक बस यात्रा की सभी सीट बुक हो चुकी है। जबकि शेष दोनों यात्रा के लिए कुछ सीट अभी बाकि है। सीट बुक करवाने के लिए मोबाइल नम्बर 9466812347, 9996671375 व 9813573773 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

Related posts

संदिग्ध अवस्था में विवाहिता हुई लापता

Jeewan Aadhar Editor Desk

भगवान परशुराम जन सेवा समिति ने क्रांतिकारी लाला लाजपत राय को याद किया

मोदी-खट्टर के खिलाफ गीत गाकर आंगनवाड़ी महिलाओं ने रखी मांगे

Jeewan Aadhar Editor Desk