हिसार
सर्द मौसम के मद्देनजर उपायुक्त अशोक कुमार मीणा द्वारा अधिकारियों को जरूरतमंदों के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश देने के बाद मंगलवार रात जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अधिकारियों-कर्मचारियों ने सडक़ों पर घूमकर स्थिति का निरीक्षण किया और जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए।
रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव रविंद्र लोहान ने बताया कि उपायुक्त अशोक कुमार मीणा के आदेशानुसार रात को कर्मचारियों ने फ्लाई-ओवर के नीचे, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, ट्रक यूनियन, रेड स्क्वेयर मार्केट, रेड क्रॉस मार्केट आदि स्थानों पर बनी धर्मशालाओं, आश्रय स्थलों व रैन बसेरा आदि पर जाकर ऐसे लोगों की स्थिति का निरीक्षण किया जिन्हें कंबल आदि की जरूरत थी।
इस दौरान कर्मचारियों ने जरूरतमंद व्यक्तियों को 82 कंबल वितरित किए। सचिव रविंद्र लोहान ने बताया कि कंबल पाकर जरूरतमंद व्यक्यिों के चेहरों पर मुस्कान आ गई और सर्दी से बचाव में प्रशासन के सहयोग की भावना ने उनमें आत्मविश्वास पैदा किया। उन्होंने कर्मचारियों को आशीषें दीं। उन्होंने बताया कि बुधवार रात को भी जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा 100 कंबल वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है।