हिसार

व्यक्तित्व विकास व अभिव्यक्ति का बेहतरीन मंच है एनएसएस : राकेश शर्मा

आदमपुर,
आदमपुर के राजकीय बहुतकनीकी में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस के अवसर पर एक वेबीनार का आयोजन किया गया। वेबीनार की शुरुआत में स्वयंसेवकों द्वारा एनएसएस के लक्ष्य गीत की पंक्तियों, उदासियों को दूर कर खुशी को बांटते चले गांव और शहर की दूरियों को पाटते चले गाकर की।

वेबीनार में एनएसएस अधिकारी राकेश शर्मा ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि एनएसएस गीत का अर्थ है कि गांव-गांव में ज्ञान और विज्ञान का प्रसार करके हम हमारा स्वयं को व राष्ट्र को उन्नति के पथ पर ले जा सकते है। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवकों को किसी बाहरी दबाव की अपेक्षा आंतरिक स्वप्रेरणा लक्ष्य प्राप्ति में अधिक सहायक होती है तथा संस्कार व विचार का प्रतिफल व्यक्ति के कार्यों में दिखाई देता है।

युवाओं को सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाकर कर्तव्य पथ पर अग्रसर रहना चाहिए। शर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना को व्यक्तित्व विकास व अभिव्यक्ति का बेहतरीन मंच बताते हुए स्वयंसेवकों से आत्म अनुशासन वह स्वावलंबन से जीवन जीने की सलाह दी।

Related posts

5 गांवों के लोगों को एक खरोंच तक आई तो भाजपा को भुगतने होंगे गंभीर परिणाम—रेणुका बिश्नोई

झगड़ा निपटाने गए पुलिसकर्मियों की वर्दी फाड़ी, दी धमकी

ऐन मौके पर जीएम ने की बातचीत, टल गया घेराव