26 फरवरी को छात्र, युवा, किसान प्रदर्शन व 27 को रविदास जयंती मनाएंगे
हिसार,
किसान संगठनों ने जिले में आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया है। इसी के दृष्टिगत जिला किसान सभा की कार्यकारिणी की बैठक सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार की अध्यक्षता में हुई। जिला सचिव सतबीर धायल के संचालन में हुई इस बैठक की जानकारी देते हुए सभा के प्रेस सचिव सूबेसिंह बूरा ने बताया कि बैठक में किसानों के चल रहे आंदोलन की समीक्षा की गई। बैठक में फैसला लिया गया कि 24 फरवरी को उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। ज्ञापन में मांग की जाएगी कि तीनों काले कानून वापिस लिये जाएं, 26 जनवरी से लापता 22 किसानों को बरामद किया जाए व किसानों पर दर्ज झूठे मुकदमें वापिस लिये जाएं। आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए 26 फरवरी को उपरोक्त मांगों को लेकर युवा, छात्र व किसान प्रदर्शन करेंगे तथा 27 फरवरी को संयुक्त रुप से किसान, खेत मजदूर व अन्य संगठनों के लोग प्रदर्शन करेंगे तथा गुरु रविदास जयंती व चंद्रशेखर आाद की जयंती मनाई जाएगी।
बैठक में किसान नेता दयानंद ढुकिया, जितेन्द्र बूरा बधावड़, प्रदीप सिंह, रुपेश मलिक, सुभाष कौशिक, हवासिंह, चंद्र सिंह, धर्मपाल सिंघवा, सतबीर बलौछा, राजकुमार ठोलेदार, कर्मसिंह, रोहतास ढंढेरी, कृष्ण कुमार गावड़, रघुबीर सिंह आदि ने संबोधित किया।