हिसार

हिसार जिले के चारों टोल रहे फ्री, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

पगड़ी संभाल दिवस जोरशोर से मनाया, किसानों, मजदूरों व आम जनता ने लिया भाग

हिसार,
किसान संगठनों के आह्वान जिले में किसान आंदोलन लगातार जारी है। इसके तहत जिले के चारों टोल भी 61वें दिन भी फ्री रहे। निकटवर्ती गांव चौधरीवास टोल प्लाजा पर जारी धरने की संयुक्त अध्यक्षता महावीर टोकसिया, बिट्टू पातन व सुल्तान सिंह जाखड़ ने की। कार्यक्रम के तहत आज शहीदे आजम भगत सिंह के चाचा स्वतंत्रता सेनानी एवं क्रांतिकारी किसान नेता सरदार अजीत सिंह का जन्मदिन पगड़ी संभाल किसान-मजदूर दिवस के रूप में मनाया गया। इस पगड़ी संभाल धरने में टोकस, पातन और डोबी गांव से किसान मजदूर व युवा ट्रेक्टर ट्रालियोंम में झंडे व बैनर लगाकर नारे लगाते हुए पहुंचे। आसपास के गांव से भी भारी तादाद में किसान मजदूर धरने में शामिल हुए। आज के इस पगड़ी संभाल समारोह को अखिल भारतीय किसान सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार, सचिव सूबे सिंह बूरा, सलाहकार राजकुमार ठोलेदार, अजीत आर्य, पवन आर्य मोहिला, डॉ. करतार सिंह, अनु सूरा, प्रदीप बेनीवाल, बिजेंदर डोबी, बलवान शर्मा, रामनिवास कौशिक, जगदीश राय, पूर्व कर्मचारी नेता रिसाल सिंह, देवेंद्र सिंह लोरा, बलवीर प्रजापत व ज्ञानीराम देवा ने संबोधित किया।
इस अवसर पर फैसला लिया गया कि अखिल भारतीय संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर 24 फरवरी को दमन विरोधी दिवस मनाया जाएगा। धरने में आए सभी साथियों ने पिछले 2 महीनों से टोल प्लाजा धरने में पीने के पानी की फ्री सप्लाई करने वाले भरत बराला चौधरीवास की प्रशंसा की। आज गांव टोकस से हनुमान, जगदीश, श्रीराम, प्रभुराम, जयसिंह, इंद्र सिंह, राजेश जांगड़ा, राजकुमार ईशरवाल, बलराज, महावीर, अमन, अमीर सिंह, प्यारेलाल, भूप पंवार और गांव पातन से दिनेश गुर्जर, मुकेश गुर्जर, महिंद्र, जयसिंह, मितू, रतन, राजेश, रूप सिंह, धोलिया, विजय, सरला राम बिश्नोई शामिल रहे। इनके अतिरिक्त जरनैल सिंह झंडा, कपूर सिंह, बाग सिंह, गुलजार सिंह, गुरनाम सिंह, धर्म सिंह, सुच्चा सिंह, साधुराम, सत्यवान व कृष्ण गावड़ इत्यादि सैकड़ों किसान मजदूर व युवा शामिल रहे।

Related posts

भूना शुगर मिल और दुडाराम में जोड़ा कनेक्शन,महापंचायत में किसान बरसे विधायक दुडाराम पर..

खुशियों का कोई रास्ता नहीं, खुश रहना ही रास्ता : नीरज गुप्ता

रोडवेज कर्मी 7 से जीएम कार्यालय के समक्ष शुरू करेंगे धरना