हिसार

आदमपुर : शिव कॉलोनी से दिन—दहाड़े बाइक लेकर चोर हुआ फुर्र

आदमपुर,
शिव कॉलोनी में घर के बाहर खड़ा बाइक अज्ञात चोर लेकर फुर्र हो गया। घर में मौजूद बाइक के मालिक को इसकी भनक तक नहीं लगी। पुलिस ने बाइक मालिक की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

शिव कॉलोनी की गली नम्बर 25 में रहने वाले आजाद सिंह ने बताया कि शुक्रवार करीब साढ़े 3 बजे उसने अपना स्प्लेंडर प्लस बाइक घर के बाहर खड़ा किया था। बाइक की चाबी मेरे पास है। शाम को पौने 6 बजे जब वह घर के बाहर आया तो उसका बाइक गायब था।

इसके बाद उसने आस—पड़ोस में बाइक के बारे में सभी से पूछताछ की। किसी को भी बाइक के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। आदमपुर पुलिस ने आजाद सिंह की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। वहीं घर के आगे से बाइक चोरी होने की घटना ने गली के लोगों को सकते में ड़ाल दिया है।


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

Related posts

डीसी डॉ. प्रियंका सोनी ने किया कमलेश भारतीय के कथा संग्रह का विमोचन

जन्म दायिनी होती औरत, पालन पोषण करती औरत

भाजपा विधायक के लिए नहीं कानून, कंटेनमेंट जोन में जा घुसे विधायक साहब