हिसार

जीजेयू अनुसूचित कर्मचारी कल्याण संघ की बैठक आयोजित

हिसार,
अनुसूचित कर्मचारी कल्याण संघ (जीजेयू एस एण्ड टी) हिसार की आम सभा की बैठक प्रधान चरण दास अठवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में अनुसूचित अनुसूचित कल्याण संघ के लिए गत 20 फरवरी को आम सभा में गठित कार्यकारिणी का अनुमोदन किया गया। सदस्यों द्वारा पदाधिकारियों को संघ संचालन के पूरे अधिकार दिए गए। मिनिस्ट्रीयल स्टाफ की वरिष्ठता सूचि जो कि प्रशासन के ढुलमुल रवैये के कारण रुकी हुई है को तुरन्त प्रभाव से जारी किया जाए। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया कि नवनियुक्त प्रधान चरण दास अठवाल की अध्यक्षता में गठित कार्यकारिणी को प्रशासन मान्यता प्रदान करे। 24 फरवरी को प्रशासन व समाजविरोधी ताकतों द्वारा आम सभा के आयोजन को लेकर की गई हरकत की निंदा प्रसाव लाया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि संघ के सभी सदस्य अपनी उपस्थिति कुलपति कार्यालय में दर्ज करवा कर 24 फरवरी की घटना एवं चरण दास की अध्यक्षता सुनिश्चित करवाने के लिए मार्च करके कुलपति को वास्तविक स्थिति से अवगत करवाएंगे। इस दौरान कुछ लोगों द्वारा पुलिस एवं प्रशासन को मनगढ़ंत शिकायत देने की भी निंदा की गई। उपरोक्त निर्णयानुसार सभी अनुसूचित जाति कर्मचारी कल्याण संघ के सदस्य जलूस के रुप में कुलपति कार्यालय पहुंचे और सभी मुद्दों पर कुलसचिव व कुलपति से चर्चा की। प्रशासन द्वारा एक सप्ताह में वरिष्ठता सूचि पर कार्यवाही करने के आश्वासन पर सदस्यों ने लड्डू बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया। नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर उपप्रधान संदीप मजोका, सचिव रवि कुमार, कोषाध्यक्ष दुड़ा राम, रामनिवास अठवाल उपप्रधान गैर शिक्षक कर्मचारी संघ, राजेश मचल, बलविंदर, अनिल कुमार, धर्मपाल, बलवान, सुभाष, जयबीर, अमर सिंह, सुधीर, राजेन्द्र, समशेर सिंह, सुभाष, अमर सिंह, शारदा, शकुंतला, कृष्णा, पूनम, मुन्नीसहित अनेक कर्मचारी उपस्थित थे।

Related posts

डा. सुभाष चंद्रा का प्रयास : आदमपुर मंडी में 55 लाख रुपये से होंगे विकास कार्य

साइबर क्रिमनल के निशाने पर हिसार

मेगा वेक्सीनेशन कैंप में 1039 को लगी कोरोनो की वैक्सीन

Jeewan Aadhar Editor Desk