हिसार

देश के विकास में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों का महत्वपूर्ण योगदान : उपायुक्त प्रियंका सोनी

जिला स्तर पर एमएसएमई सैंटर का गठन

हिसार,
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा है कि किसी भी देश के विकास में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। इसी को लेकर हरियाणा सरकार द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए उद्योग एवं वाणिज्य विभाग हरियाणा मेें से एक नए विभाग सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग, हरियाणा का सृजन किया गया है।
उपायुक्त ने कहा कि जिले में इसके प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर एमएसएमई सैंटर का भी गठन किया गया। एमएसएमई सैंटर के संचालन के लिए सहायक निदेशक लगाए गए हैं। इसी कड़ी में जिले के एमएसएमई सैंटर के संचालन का जिम्मा सहायक निदेशक गुरप्रताप सिंह को सौंपा गया है, जिन्होंने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उपायुक्त ने कहा कि फिलहाल एमएसएमई सैंटर की सभी प्रकार की गतिविधियां जिला उद्योग केंद्र से क्रियान्वित की जाएंगी। कोई भी उद्यमी जो सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों से जुड़ी कोई भी जानकारी या सेवाओं का लाभ लेना चाहता है, वो जिला उद्योग केंद्र एमएसएमई सैंटर से संपर्क कर सकता है।

Related posts

विद्यार्थियों को दी स्वच्छता की जानकारी

Jeewan Aadhar Editor Desk

विज्डम स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, बच्चों ने लिए विभिन्न खेल स्पर्धाओं में जीते मेडल

Jeewan Aadhar Editor Desk

जैन साधुओं के बिना आईडी प्रूफ के लगेगी वैक्सीन