हिसार

किसानों ने डीसी को दिया ज्ञापन, मुकदमे रद्द करने की मांग

हिसार,
संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में किसान किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में किसानों पर दर्ज मुकदमे रद्द करने की मांग की गई।
किसान नेता शमशेर सिंह नंबरदार, सतबीर पूनिया, दिलबाग हुड्डा, सतबीर धायल व सूबेसिंह बूरा के नेतृत्व में उपायुक्त को राष्ट्रपति के नाम मांगों का यह ज्ञापन दिया गया। प्रेस सचिव सूबेसिंह बूरा के अनुसार ज्ञापन में मांग की गई है कि भारत सरकार द्वारा बनाये गये कृषि सम्बंधी तीन काले कानूनों को रद्द करवाया जाए, किसान आंदोलन में 26 जनवरी से आज तक लापता हुए किसानों का पता लगाया जाए, केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा किसानों पर बनाये गये सभी मुकदमों को वापिस लिया जाए, सभी प्रकार की फसलों, तिलहनों एवं सब्जियों की खरीद सरकार द्वारा घोषित मूल्य पर खरीद के लिऐ कानून बने आदि शािमल हैं।
ज्ञापन देने वालों में किसान नेता राजकुमार ठोलेदार, सुभाष कौशिक, अनु सूरा, जगदीश राय, सतबीर धायल, सुरेश कुमार, जोगेन्द्र माईयड़, सरदार बलविन्द्र सिंह, जगजीत सिंह वजीर सिंह, देवेन्द्र लौरा, सतपाल मोर, सूरजभान मतलौडा, हवासिंह हिंदवान, निहाल सिंह आदि शामिल रहे।

Related posts

महावीर जयन्ती पर शासन श्री मुनि ने कहा – प्रमाद से बचना ही महावीर का संदेश

मां ने बच्ची को स्टेशन पर बेसहारा छोड़ा, सामाजिक कार्यकर्ता ने पहुंचाया घर

भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही की बजाय रोके जा रहे कर्मचारियों के लाभ : दलबीर किरमारा