हिसार

आदमपुर ग्रेट रिसेप्शन: सवा लाख लोगों ने दिया भव्य—चैतन्य बिश्नोई की जोड़ी को आशीर्वाद, उपराष्ट्रपति सहित पहुंची कई हस्ती, जानें पल—पल की जानकारी

आदमपुर,
पूर्व मुख्यमंत्री चौ.भजनलाल के पोतो भव्य बिश्नोई व चैतन्य बिश्नोई के विवाह का ग्रेट रिसेप्शन आदमपुर में कुलदीप बिश्नोई द्वारा आयोजित किया गया। इसके लिए आदमपुर को भव्य तरीके से सजाया गया था। हिसार लोकसभा के 9 विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक घर में निमंत्रण दिया गया था। हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, यूपी व एमपी तक से लोग रिसेप्शन में शामिल हुए।

ये बड़ी हस्ती हुई शामिल
आदमपुर विधायक भव्य बिश्नोई व उनके भाई चैतन्य बिश्नोई को आशीर्वाद देने के लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, उनकी धर्मपत्नी डा. सुदेश धनखड़, राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय, उड़ीसा राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, कृषि मंत्री जेपी दलाल,राज्यसभा सांसद डी.पी. वत्स, भिवान—महेंद्रगढ़ सांसद धर्मवीर, हिसार सांसद बृजेंद्र सिंह, कैबिनेट मंत्री डा. कमल गुप्ता, विधायक असीम गोयल, विधायक लीलाराम गुर्जर, विधायक रणधीर गोलन, पूर्व मंत्री प्रो.सम्पत सिंह, पूर्व मंत्री छत्रपाल सिंह, पूर्व मंत्री सुभाष बत्रा, पूर्व सांसद धर्मपाल मलिक, यूपी विधान परिषद सदस्य सलील बिश्नोई, भादरा विधायक संजीव बैनिवाल, पूर्व विधायक कुलबीर बैनिवाल, भाजपा उपाध्यक्ष कृष्ण लाल बिश्नोई सहित अनेक बड़ी हस्ती पहुंची।

उपराष्ट्रपति ने खाया बाजरा का चूरमा
आदमपुर के ग्रेट रिसेप्शन में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सहित सभी हस्तियों को दिल्ली—जयपुर से आए कुक ने खाना परोसा। इसमें बाजरा का चूरमा सबसे चर्चित रहा। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ व उनकी पत्नी डा. सुदेश धनखड़ ने इस चूरमा का स्वाद विशेषतौर पर चखा। उड़ीसा के राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल बाजरा के चूरमे के साथ कढ़ी खाते हुए दिखाई दिए। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सभी व्यंजनों को चखा। वहीं पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला स्पेशल फ्रूट का स्वाद लेते हुए दिखाई दिए।

सवा लाख लोगों ने दिया आशीर्वाद
ग्रेट रिसेप्शन का समय सुबह सवा दस बजे का था। लेकिन लोग 9 बजे ही आने शुरु हो गए। करीब सवा लाख लोगों ने नवदम्पति जोड़ो को अपना आशीर्वाद दिया। सुबह ठीक साढ़े दस बजे से ही लाइन में लग कर लोग स्टेज पर आशीर्वाद के लिए आने लगे थे। स्टेज के ठीक सामने राजस्थान के लोक कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करके लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षिक कर रहे थे। यहां आए लोगों का कहना था कि कुलदीप बिश्नोई ने व्यवस्था काफी अच्छी की है। किसी को भी कोई समस्या नहीं आई।

खाना को खाकर हुए दंग
सुबह 9 बजे से शुरु हुआ खाना शाम 4 बजे तक चला। उचाना के घासो कलां से आए रणबीर ने बताया कि इतनी बड़ी व्यवस्था उसने जीवन में पहली बार देखी है। काकरोड से आए सुरेश ने कहा कि यह भोज किसी मेले से कम नहीं है। वे कई दिनों से यहां आने का प्लान बना रहे थे। नारनौंद से आए सतबीर ने कहा कि वे इतने भव्य कार्यक्रम में अपने 7 दोस्तों के साथ सुबह 8 बजे पहुंच गए थे। यहां पर आते ही कॉफी मिली उसके बाद खाना खाकर आनंद आ गया। बरवाला के बनभौरी से आई राजबाला ने बताया कि उसके साथ 24 महिलाएं आई है। खाना काफी स्वाद है और देशी घी में बना हुआ है। इतना बड़ा कार्यक्रम उन्होंने पहली बार देखा है। उन्होंने कहा सबसे ज्यादा बड़ी बात तो यह है कि इतनी भीड़ होने के बाद भी यहां पर रोटियों के लिए इंतजार नहीं करना पड़ रहा। जिसे तंदूरी रोटी चाहिए उसे तंदरी रोटी मिल रही है और जिसे तवा रोटी चाहिए उसे तवा रोटी मिल रही है।

देशी खाने के हुए लोग हुए दिवाने
प्रतिभोज की मिठाई में लड्डू, बेसन की बर्फी, गुलाबजामुन, बालुशाही, बूंदी, हलवा, चूरमा और जलेबी शामिल थी। सब्जी में आलू—छोले, दाल, कढ़ी और मिक्स वेज खाने को मिली। तंदूरी रोटी, तवा रोटी व मशीन से बनी रोटी खाने को मिली। चावल और रायते के साथ स्लाद की व्यवस्था भी की गई। आशीर्वाद पंडाल में नमकीन स्नैक्स परोसे जा रहे थे। कॉफी और चाय की पूरी व्यवस्था दो तरफ 12—12 स्टाल लगाकर की गई थी।

सेल्फी के लेने पहुंचे लोग
आशीर्वाद देने के लिए स्टेज पर गए लोगों ने भव्य बिश्नोई—परी बिश्नोई व चैतन्य बिश्नोई—सृष्टि अरोड़ा के साथ खूब सेल्फी ली। व्यवस्था को बनाएं रखने के लिए कुलदीप बिश्नोई व रेणुका बिश्नोई स्वयं लगे हुए थे। उन्होंने ना केवल स्टेज पर आने वाले सभी लोगों का स्वागत किया बल्कि खाने—पीने के बारे में भी बार—बार पूछा। माता जसमां देवी, चंद्रमोहन बिश्नोई, सीमा बिश्नोई और परिवार के सदस्य व कुछ संत स्टेज पर बैठे हुए थे। समारोह में आए लोग उनसे मिलकर काफी उत्साहित नजर आ रहे थे।

Related posts

एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने ग्रामीणों को समाज उत्थान के उपाए बताए

Jeewan Aadhar Editor Desk

ये क्या, खुद ही आंगनवाड़ी सेंटरों के ताले तोड़कर दबाव बनाने का प्रयास कर रहे विभाग के अधिकारी

Jeewan Aadhar Editor Desk

उपायुक्त ने अधिकारियों को किसानों के उत्पादों का भुगतान 72 घंटे में करने के दिए निर्देश