हिसार,
नारनौंद एरिया के मिर्चपुर चौकी क्षेत्र से चोरी किए गए इंजन से टपकते तेल ने पुलिस को चोरों तक पहुंचा दिया। जब पुलिस ने चोरों से चोरी किया हुआ सामान बरामद करना शुरू किया तो पूरा चौकी परिसर सामान से भर गया।
3 आरोपियों से पुलिस को 15 इंजन, पंखे व पानी की मोटरें बरामद हुई हैं। आरोपियों की पहचान गिरोह के मास्टरमाइंड कोथ खुर्द वासी सुरेंद्र उर्फ सिन्धर, निडानी वासी सीटू और मोनू के रूप में हुई है। आरोपियों ने नारनौंद, बरवाला, खेड़ी चौपटा एरिया में चोरी की वारदातें कबूली हैं।
चौकी इंचार्ज एएसआई जयपाल मेहरा ने बताया कि एरिया से लगातार खेतों में सिंचाई करने वाले ट्यूबवेल के इंजन, पंखे, मोटरें आदि चोरी हो रही थीं। पुलिस टीम ने मौके पर जाकर देखा तो इंजन का काला तेल जमीन पर गिरा हुआ था। जब उन्होंने तेल की बूंदों का पीछा किया तो उनकी धार सड़क पर जींद की तरफ जा रही थी। इसके बाद उन्होंने मिर्चपुर से जींद तक के एरिया में आने वाले पेट्रोल पंप और अन्य स्थानों की सीसीटीवी फुटेज निकलवाई तो एक ऑटो वाला संदिग्ध नजर आया।
पुलिस टीम ने ऑटो वाले का सादे कपड़ों में पीछा शुरू कर दिया। अगले दिन ऑटो चालक आरोपी सुरेंद्र को चोरी के इंजन के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर वारदात में साथ देने वाले उसके 2 और साथियों को पुलिस ने काबू कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि चोरी से पहले वह एरिया की रेकी करते थे और मौका मिलते ही इंजन को ऑटो में डालकर वहां से फरार हो जाते थे।