हिसार

आदमपुर : चचेरे भाई को बुरी तरह पीटा, बचाने आए पिता और ताऊ को पहुंचाई चोट

आदमपुर,
पैसों के लेनदेन के चलते चचेरे भाई ने न केवल अपने भाई को लाठी—डंडो से बुरी से पीटा बल्कि अपने पिता और ताऊ को भी चोट पहुंचाई। मामला बगला गांव का ​है। पीड़ित रविंद्र सिंह का उपचार फिलहाल हिसार के नागरिक अस्पताल में चल रहा है। आदमपुर पुलिस ने रविंद्र सिंह के बयान पर चचेरे भाई मुकेश सहित 8 लोगों को नामजद करते हुए मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

क्या बोला पीड़ित
रविंद्र सिंह ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसके पिता ने 2—3 लाख रुपए मुकेश को दे रखे हैं। ये पैसे वापिस मांगे तो वह बिफर गया। 27 दिसम्बर को दोपहर करीब 1 बजे मेरे चाचा और मुकेश पिता गजे सिंह हमारे घर पर बैठे बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान मुकेश अपने दोस्तों व सुसर—सालों के साथ आया और आते ही लाठी—डंडो से उसे पीटना आरंभ कर दिया। आरोपियों ने मेरे चाचा गजेसिंह को भी पीटा। शोर मचाने पर छुड़वाने आये ताऊ जगदीश को भी चोट पहुंचाई।

जान से मारने की धमकी दी
रविंद्र सिंह का आरोप है कि आरोपियों ने उसकी पिटाई की और जाते समय गाली—गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसी बीच परिवार के सभी सदस्य वहां पहुंचे तो आरोपी मौके से चले गए। बाद में ताऊ जगदीश ने उसे आदमपुर के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में रैफर कर दिया। बाद में उसे उपचार के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवा दिया गया।

पुलिस ने दर्ज किया मामला
पीडित्रत रविंद्र सिंह की शिकायत पर आदमपुर पुलिस ने बगला निवासी मुकेश,कलीराम, विनोद, संदीप और डाटा निवासी मुकेश के ससुर ईश्वर सिंह, राममेहर, साले जोरा सिंह व संदीप के खिलाफ धारा 323,147,149,452 व 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

Related posts

विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन के लिए तैयार करने को कैमरी में रेडक्रॉस का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

Jeewan Aadhar Editor Desk

संयमित दिनचर्या सफल जीवन का आधार : पवार

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर : शादी का झांसा दे रेप करने के आरोप में 2 भाईयो सहित 5 नामजद

Jeewan Aadhar Editor Desk