हिसार

आदमपुर : उच्च शिक्षा के फार्म भरने गई युवती लापता

आदमपुर,
उच्च शिक्षा के फार्म भरने हिसार गई आदमपुर क्षेत्र के एक गांव की करीब 30 वर्षीय युवती लापता हो गई। आदमपुर पुलिस ने युवती के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी शिकायत में खारा बरवाला निवासी युवती के भाई ने बताया कि उसकी बहन ने बीए तक पढ़ाई कर रखी है। आगे की पढ़ाई के लिए 9 जनवरी को फार्म भरने के लिए घर से 9 बजे हिसार के लिए रवाना हुई। लेकिन इसके बाद लौटकर वापिस घर नहीं आई।

युवती के भाई ने बताया कि 9 जनवरी से ही उसकी बहन का मोबाइल भी बंद आ रहा है। इसके बाद उन्होंने अपने स्तर पर हर जान—पहचान की जगह पर उसकी तलाश की। लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। आदमपुर पुलिस ने युवती के भाई की शिकायत पर गुमशुदगी मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है।

Related posts

गुजवि के पिछड़ा वर्ग व अनुसूचित जाति वर्ग के क्लर्कों ने मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने वालों को कोई परेशानी नहीं आने दी जाए : उपायुक्त

रक्तदान शिविर में 65 ने किया रक्तदान, किया सम्मानित