हिसार

आदमपुर : आंखों की नि:शुल्क जांच और ट्राइसाइकिल, कृत्रिम अंग वितरण 13 जनवरी को

आदमपुर,
जन कल्याण को समर्पित सामाजिक संस्था चौ. छबीलदास जांदू फाउंडेशन का गांव मोडाखेड़ा में 13 जनवरी को शुभारंभ समारोह का आयोजन किया जाएगा। मुख्य संस्था का उद्देश्य स्वास्थ्य, शिक्षा, सेवा और जन कल्याण के क्षेत्र में जरूरतमंदों की सेवा करना है। यह बात फाउंडेशन के उपाध्यक्ष डा .राकेश शर्मा व सचिव चंद्रशेखर शर्मा ने बुधवार को आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में हिसार मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे जबकि विशिष्ट अतिथि समाजसेवी ओमप्रकाश गोदारा होंगे। कार्यक्रम में जरूरतमंद लोगों की आंखों की निशुल्क जांच की जाएगी और दवाइयां फ्री दी जाएगी। जरूरतमंद मरीजों की आंखों के आपरेशन भी फाउंडेशन द्वारा करवाए जाएंगे। इसके अलावा जरूरतमंदों को ट्राइसाइकिल, व्हील चेयर व कृत्रिम अंगों का भी वितरण किया जाएगा। मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति भी दी जाएगी। इस मौके पर फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष कृष्णचंद्र डूडी, सुभाषचंद्र, अशोक सोनी, विवेक शर्मा आदि मौजूद रहे।

Related posts

वातावरण एवं ध्वनि प्रदूषण स्वास्थ्य के लिये खतरा, लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई करें : आईजी

Jeewan Aadhar Editor Desk

राहत शिविरों में समुचित प्रबंध किए जाएं : डीसी

गर्मी के मद्देनजर जिला में पानी व बिजली की कमी न रहने दी जाए : गंगवा