हिसार

आदमपुर : आंखों की नि:शुल्क जांच और ट्राइसाइकिल, कृत्रिम अंग वितरण 13 जनवरी को

आदमपुर,
जन कल्याण को समर्पित सामाजिक संस्था चौ. छबीलदास जांदू फाउंडेशन का गांव मोडाखेड़ा में 13 जनवरी को शुभारंभ समारोह का आयोजन किया जाएगा। मुख्य संस्था का उद्देश्य स्वास्थ्य, शिक्षा, सेवा और जन कल्याण के क्षेत्र में जरूरतमंदों की सेवा करना है। यह बात फाउंडेशन के उपाध्यक्ष डा .राकेश शर्मा व सचिव चंद्रशेखर शर्मा ने बुधवार को आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में हिसार मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे जबकि विशिष्ट अतिथि समाजसेवी ओमप्रकाश गोदारा होंगे। कार्यक्रम में जरूरतमंद लोगों की आंखों की निशुल्क जांच की जाएगी और दवाइयां फ्री दी जाएगी। जरूरतमंद मरीजों की आंखों के आपरेशन भी फाउंडेशन द्वारा करवाए जाएंगे। इसके अलावा जरूरतमंदों को ट्राइसाइकिल, व्हील चेयर व कृत्रिम अंगों का भी वितरण किया जाएगा। मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति भी दी जाएगी। इस मौके पर फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष कृष्णचंद्र डूडी, सुभाषचंद्र, अशोक सोनी, विवेक शर्मा आदि मौजूद रहे।

Related posts

एक यूनिट रक्त से बचा सकते है कई अनमोल जान—राकेश शर्मा

आदमपुर में महिला खेल उत्सव का हुआ आगाज, पंच, किक और दावपेच के नाम रहा पहला दिन

होली के बाद होगी बारिश, किसानों को विशेष हिदायत