फतेहाबाद

तहसीलदार ने कोविड वैक्सीन लगवाने बारे अधिकारियों की ली बैठक

रतिया,
तहसीलदार विजय मोहन सियाल ने खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय में कोविड वैक्सीन लगवाने को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए दी जा रही वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। वैक्सीन से किसी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं है। इसलिए वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि फतेहाबाद जिला सहित राज्य भर में कोविड-19 वैक्सीन का साइड इफेक्ट का कोई मामला सामने नहीं है। उन्होंने सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को वैक्सीन लेने की अपील करते हुए कहा कि वैक्सीन लेने के लिए सूचना मिलने पर सभी लोग उत्साह के साथ बिना डरे वैक्सीन लें एवं अन्य लोगों को भी टीका लेने के लिए प्रेरित करें। जितने भी व्यक्ति टीकाकरण के लिए पंजीकृत हैं, सभी अपने तय समय पर टीका अवश्य लगवाएं। तहसीलदार ने बताया कि कोविड-19 के लिए दिया जा रहा टीका पूरी तरह सुरक्षित है।
एसएमओ भरत सिंह ने बताया कि प्रथम चरण के तहत जिन कोरोना योद्धाओं को वैक्सीन दी गई थी, उन्हें 28 दिन के बाद दूसरी वैक्सीन के लिए आमंत्रित किया गया है। दूसरे चरण के तहत भी वैक्सीन दी जा रही है। उन्होंने बताया कि उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर और टी बी. वाले लोगों को कोविड वैक्सीन लगवाने की बहुत ज्यादा जरूरत है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन प्राप्त करने वाला अगला समूह 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का होगा।
बैठक में मार्केट कमेटी सचिव यशपाल मैहता, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी संदीप भारद्वाज, कानूनगो गुरमेल सिंह, मखन सिंह, एसडीओ दिलबाग सिंह, हेंलथ इंस्पेक्टर राजेश शयोकदं, पंचायत अधिकारी उमेद, मंडी सुपरवाइजर राकेश कुमार, प्रदीप, बलबीर सिंह, पटवारी सुनील, ग्राम सचिव रविंद्र कुमार, रमेश कुमार, सूबेर सिंह, संदीप जेइ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

राशन कार्ड का रंग ना देखे सरकार, जरूरतमंदों को दे राशन सामग्री : रेखा शाक्य

Jeewan Aadhar Editor Desk

जिलाधीश ने जारी किए दिशा निर्देश, कहा-कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी

भवन निर्माण कार्यों को करने पर कोई रोक नहीं रहेगी : डीसी